पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपनी कप्तानी में 1992 वर्ल्ड कप जिताने वाले इमरान खान का नाम बॉलीवुड की कई अदाकारों के साथ जुड़ा। इनमें से सबसे प्रचलित थे रेखा और पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री के प्यार के चर्चे। वैसे तो अक्सर रेखा और बिग बी के प्यार के चर्चे होते हैं। लेकिन वो एक दौर था जब रेखा और पाकिस्तानी क्रिकेटर का प्यार परवान चढ़ रहा था।
यहां तक की दोनों के शादी करने की भी खबरें खूब सुर्खियां बटोर रही थीं। लेकिन फिर एक दिन एक ऐसा इंटरव्यू आया जिसमें इस बात को खारिज कर दिया गया। ये इंटरव्यू और किसी का नहीं बल्कि खुद पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान का ही था। जिसमें उन्होंने खुद को रेखा के साथ खुश तो बताया था लेकिन शादी की खबरों को नकार दिया था।
बॉलीवुड वेबसाइड कोईमोई डॉट कॉम के मुताबिक उस वक्त एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में इमरान ने कहा था,’मैंने रेखा के साथ न भूल सकने वाला समय बिताया, लेकिन अब मुझे इस रिलेशनशिप से बाहर आना होगा। मेरा किसी भी फिल्म एक्ट्रेस से शादी करने का इरादा नहीं है।’ हालांकि रेखा ने इस रिलेशनशिप पर कभी कोई बयान नहीं दिया था।
रेखा की मां थीं पूरी तरह तैयार
उस दौर में ऐसी भी खबरें थीं कि रेखा की मां ने इस रिश्ते के लिए हां तक कह दी थी। 1985 की ये बात है जब एक लेख सामने आया था जिसमें बताया गया था कि रेखा की मां इमरान खान को परफेक्ट पार्टनर मानने लगी हैं। उन्होंने दिल्ली में ज्योतिषी से भी बात कर ली थी। लेकिन क्रिकेटर के एक इंटरव्यू ने सबकुछ खत्म कर दिया था

शबाना आजमी और जीनत अमान से भी जुड़ा था इमरान का नाम
इमरान खान के प्यार के चर्चे सिर्फ रेखा के ही साथ नहीं बल्कि उस दौर की मशहूर अदाकारा जीनत अमान और शबाना आजमी के भी साथ थे। लेकिन अपने इन सभी अफेयर को लेकर इमरान ने एक इंटरव्यू में साफ बयान दिया था।
कोईमोई के ही मुताबिक इस इंटरव्यू में इमरान ने कहा था कि,’अभिनेत्रियों का साथ कुछ समय के लिए ही अच्छा होता है। मैंने कुछ समय तक उनका साथ एनजॉय किया और फिर आगे बढ़ गया। फिल्म अभिनेत्री के साथ शादी के बारे में मैं कभी सोच नहीं सकता।’
वैसे बॉलीवुड की ब्यूटिफुल रेखा का नाम कईयों के साथ जुड़ा। बिग बी, राज बब्बर और इमरान खान के अलावा उनका नाम नवीन निश्चल, विश्वजीत, विनोद मेहरा, साजिद खान, शत्रुघ्न सिन्हा, अक्षय कुमार और संजय दत्त के साथ भी जुड़ा। लेकिन इन अफेयर्स के बारे में कभी भी गंभीरता से कोई बात नहीं की गई।