IPL 2024, RCB vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में मंगवलार 2 अप्रैल को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी। फाफ डुप्लेसिस की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) अभी आईपीएल 2024 की अंक तालिका में 9वें नंबर पर है। उसे 3 में से सिर्फ एक मैच में ही जीत नसीब हुई है। पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के हाथों करारी हार के कारण उसका नेट रनरेट भी गड़बड़ा गया है। केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने 2 में से एक मैच में जीत हासिल की है। वह आईपीएल 2024 की अंक तालिका में छठे नंबर पर है। दो अप्रैल की शाम बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर एक रोमांचक मैच की उम्मीद की जाना चाहिए, क्योंकि जहां लखनऊ सुपर जायंट्स अपनी लय बरकरार रखने को आतुर होगी, वहीं घरेलू दर्शकों के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की नजर जीत की राह पर लौटने की होगी।

Match Ended

Indian Premier League, 2024

Royal Challengers Bengaluru 
153 (19.4)

vs

Lucknow Super Giants  
181/5 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 15 )
Lucknow Super Giants beat Royal Challengers Bengaluru by 28 runs

Live Updates

IPL 2024, RCB vs LSG Live Cricket Score: जीत की राह पर लौटने के लिए आरसीबी के दिग्गजों को करना होगा अच्छा प्रदर्शन

14:43 (IST) 2 Apr 2024
चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खूब गरजता है क्विंटन डिकॉक का बल्ला

लखनऊ सुपर जायंट्स के क्विंटन डिकॉक ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दो अर्द्धशतक और एक शतक लगाया है, जबकि निकोलस पूरन ने इस मैदान पर 229 रन बनाए हैं। फाफ डुप्लेसिस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चार पारियों में कुल 219 रन बनाए हैं।

14:28 (IST) 2 Apr 2024
ये है लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्क स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ।

14:14 (IST) 2 Apr 2024
ये है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद सिराज।

13:58 (IST) 2 Apr 2024
केएल राहुल की फिटनेस लखनऊ के लिए बनी चिंता का सबब

लखनऊ सुपर जायंट्स की अपने कप्तान केएल राहुल की फिटनेस को लेकर चिंता बनी हुई है। केएल राहुल का इस्तेमाल अभी वह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में कर रहा है। उनकी अनुपस्थिति में निकोलस पूरन कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं। यह देखना होगा कि लखनऊ सुपर जायंट्स केएल राहुल का उपयोग इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में ही करता है या फिर वह कप्तान, विकेटकीपर और बल्लेबाज की तीनों भूमिकाओं में वापसी करेंगे।

13:45 (IST) 2 Apr 2024
अल्जारी जोसेफ भी अच्छा प्रदर्शन करने में रहे नाकाम

मोहम्मद सिराज के साथ नई गेंद संभालने वाले अलजारी जोसेफ ने भी अब तक केवल एक विकेट लिया है। यही नहीं, अल्जारी जोसेफ ने 9.4 रन प्रति ओवर की दर से रन भी लुटाए हैं। आरसीबी वेस्टइंडीज के इस तेज गेंदबाज के स्थान पर रीस टॉपले या लॉकी फर्ग्युसन को अंतिम एकादश में शामिल करने पर विचार कर सकता है।

13:25 (IST) 2 Apr 2024
बल्लेबाजी ही नहीं गेंदबाजी भी है बेंगलुरु की चिंता का कारण

आरसीबी की चिंता केवल बल्लेबाजी को लेकर नहीं है क्योंकि उसके मुख्य गेंदबाज भी अब तक बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उनका तेज गेंदबाजी विभाग मोहम्मद सिराज पर निर्भर है। मोहम्मद सिराज ने अब तक तीन मैच में दो ही विकेट लिए हैं। यही नहीं वह रनों पर अंकुश लगाने में भी नाकाम रहे हैं। सिराज ने अब तक 10 रन प्रति ओवर की दर से रन लुटाए हैं।

13:15 (IST) 2 Apr 2024
निचले क्रम के बल्लेबाजों पर ज्यादा निर्भर है आरसीबी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को आईपीएल 2024 में अब तक निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों दिनेश कार्तिक, अनुज रावत और महिपाल लोमरोर पर निर्भर रहना पड़ा है। रजत पाटीदार की खराब फॉर्म जारी है और आरसीबी उनको विश्राम देकर सुयस प्रभुदेसाई जैसे खिलाड़ियों को मौका दे सकता है।

13:00 (IST) 2 Apr 2024
ये है लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमार जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, कृष्णप्पा गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान।

12:54 (IST) 2 Apr 2024
ये है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पूरी टीम

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्युसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में अब तक अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखने में नाकाम रही है। उसकी कोशिश मंगलवार 2 अप्रैल को घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में बेहतर खेल दिखाकर अपना अभियान पटरी पर लाने की होगी। यह सही है कि फाफ डुप्लेसिस की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को कम करके नहीं आंका जा सकता है, लेकिन उसके खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी। उसके पास कई स्टार बल्लेबाज हैं लेकिन विराट कोहली को छोड़कर कोई भी अन्य नहीं चल पा रहा है। आरसीबी को अगर अपना अभियान पटरी पर लाना है तो विराट कोहली के अलावा फाफ डुप्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार और कैमरन ग्रीन को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।