Virat Kohli IPL record: आईपीएल में बाउंड्रीज लगाने वाले खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है और इस लीग में कई ऐसे सुपरस्टार खिलाड़ी हैं जो इस चार्ट में छाए हुए हैं। इस लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी अब भी क्रिस गेल हैं तो वहीं चौके लगाने के मामले में शिखर धवन अव्वल हैं। वहीं चौके-छक्के लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में विराट कोहली पहले स्थान पर हैं, लेकिन 1000 बाउंड्रीज (चौके-छक्के मिलाकर) पूरे करने के वो बेहद करीब हैं।
1000 बाउंड्रीज पूरी करने के लिए कोहली को सिर्फ दो हिट की जरूरत
विराट कोहली दिल्ली के खिलाफ ये कमाल कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें सिर्फ दो बाउंड्रीज की जरूरत है। वो दिल्ली के खिलाफ जैसे ही दो बाउंड्री लगाएंगे इस लीग में 1000 बाउंड्रीज पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली ने इस लीग में अब तक 248 पारियों में 720 चौके और 278 छक्के लगाए हैं। यानी उनके नाम पर अभी कुल 998 बाउंड्रीज दर्ज हैं तो वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं जिन्होंने 211 पारियों में 768 चौके और 152 छक्के लगाए थे। धवन के बाउंड्रीज की कुल संख्या 920 है।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर डेविड वार्नर हैं जिन्होंने इस लीग में 184 पारियों में 663 चौके और 236 छक्के लगाए थे और उनके बाउंड्रीज की कुल संख्या 899 थे। इसके बाद लिस्ट में रोहित शर्मा हैं जिन्होंने कुल 885 बाउंड्रीज लगाए हैं जिसमें 603 चौके और 282 छक्के शामिल हैं। इस चार्ट में क्रिस गेल 5वें स्थान पर मौजूद हैं जिन्होंने 141 पारियों में 404 चौके और 357 छक्के लगाए थे। उनके बाउंड्रीज की कुल संख्या 761 है। लिस्ट में छठे नंबर पर सुरेश रैना हैं जिन्होंने 506 चौके और 203 छक्के लगाए थे और उनके नाम पर कुल 709 बाउंड्रीज दर्ज हैं।
आपको बता दें कि कोहली इस वक्त आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी हैं। कोहली साल 2008 से लगातार आरसीबी के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने इस टीम के लिए अब तक खेले 248 पारियों में 8168 रन बनाए हैं। कोहली इस वक्त इस लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं जिसकी संख्या 8 है। कोहली आईपीएल 2025