IPL 2024, RCB VS CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 68वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बनाए। सीएसके को जीत के लिए 219 रन का टारगेट मिला था, लेकिन इस टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 191 रन बनाए और RCB को 27 रन से जीत मिली। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने प्लेऑफ में जगह बना ली और सीएसके का सपना टूट गया।
पहली पारी में फाफ डुप्लेसिस ने 39 गेंद पर 54 रन बनाए। विराट कोहली ने 29 गेंद पर 47 रन बनाए। रजत पाटीदार ने 23 गेंद पर 41 रन बनाए। कैमरन ग्रीन 17 गेंद पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी ओवर में ग्लेन मैक्सवेल 5 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक ने 6 गेंद पर 14 रन बनाए। चेन्नई के लिए शार्दुल ठाकुर ने 61 रन देकर 2 विकेट लिए। तुषार देशपांडे और मिचेल सैंटनर ने 1-1 विकेट लिए।
दूसरी पारी में सीएसके की शुरुआत काफी खराब रही और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पारी की पहली ही गेंद पर डक पर आउट हो गए। डेरिल मिचेल इस मैच में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे ने इस मैच में 33 रन की पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए रचिन के साथ 66 रन की साझेदारी की। रचिन ने इस मैच में अपना अर्धशतक 31 गेंदों पर पूरा किया। रचिन रवींद्र ने इस मैच में 61 रन की शानदार पारी खेली और रन आउट हो गए। शिवम दुबे इस मैच में 7 रन पर आउट हुए। धोनी ने इस मैच में 13 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली। जडेजा इस मैच में 42 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। आरसीबी की तरफ से यश दयाल ने दो जबकि मैक्सवेल, सिराज, फर्ग्यूसन और ग्रीन ने एक-एक विकेट लिए।
IPL 2024 RCB vs CSK Weather Report: Read Here
Indian Premier League, 2024
Royal Challengers Bengaluru
218/5 (20.0)
Chennai Super Kings
191/7 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 68 )
Royal Challengers Bengaluru beat Chennai Super Kings by 27 runs
IPL 2024 CSK vs RCB: आरसीबी ने सीएसके को हरा दिया और प्लेऑफ में जगह बना ली।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। विराट कोहली 1 और फाफ डुप्लेसिस 1 रन बनाकर क्रीज पर। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तुषार देशपांडे ने गेंदबाजी की शुरुआत की।
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद सिराज।
इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन: स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार विशक, हिमांशु शर्मा।
रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश तीक्ष्णा।
इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन: शिवम दुबे, समीर रिजवी, प्रशांत सोलंकी, सहायक राशिद, मुकेश चौधरी।
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने प्लेइंग 11 में 1 बदलाव किया। मोइन अली की जगह मिचेल सैंटनर को मौका मिला।
पिच से कवर हट गए हैं। प्रैक्टिस पिच ढके हुए हैं और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभ्यास पहले ही शुरू कर दिया था। चेन्नई सुपर किंग्स भी पहुंच गई है। कोच स्टीफन फ्लेमिंग सीधे पिच के पास पहुंचे। वह ड्रेसिंग रूम भी नहीं गए।
बेंगलुरु में बादल छाए हुए हैं। ग्राउंडस्टाफ ने स्क्वायर कवर कर दिया है। प्रैक्टिस पिच को पहले से ही कवर किया गया है, लेकिन फिलहाल बारिश नहीं हो रही है।
इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्टर ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की ताजा फोटो भेजी है। अच्छी बात यह है कि फिलहाल बारिश नहीं हो रही है। हालांकि, आसमान में काले घने बादल देखे जा सकते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच के दौरान यह तय होगा कि प्लेऑफ में पहुंचने वाली आखिरी टीम कौन होगी। मैच से पहले आरसीबी के फैंस मंदिर पहुंचे। नीच इसका वीडियो देख सकते हैं।
https://Twitter.com/filter__coffee/status/1791760289559703620
बेंगलुरु में शनिवार सुबह बारिश नहीं हुई। शाम को 4 बजे से रात 8 बजे तक बारिश की संभवाना है। ऐसे में टॉस और मैच शुरू होने में देरी हो सकती है। पूरे मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। मैच का कटऑफ टाइम रात 10:56 बजे है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सबसे अहम मैच के लाइव अपडेट्स में आपका स्वागत है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच प्लेऑफ की रेस के हिसाब से काफी अहम है। महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी मैच हो सकता है। आरसीबी की अरमानों पर बारिश पानी भी फेर सकती है। मैच से जुड़ी हर जानकारी Jansatta.Com पर आप पढ़ सकते हैं।
