इन दिनों राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की चर्चा जोरों पर है क्योंकि वो अपनी टीम बदलना चाहते हैं और आईपीएल के अगले सीजन में वो कम से कम राजस्थान के लिए नहीं खेलना चाहते हैं। वैसे आईपीएल 2026 के शुरू होने में काफी वक्त है और अगले सीजन के लिए मिनी नीलामी भी साल के अंत में होना है, लेकिन इन सारी बातों के बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने बताया कि अगले सीजन की नीलामी में कौन खिलाड़ी सबसे महंगे हो सकते हैं।
कैमरन ग्रीन बिकेंगे सबसे महंगे
आकाश चोपड़ा का मानना है कि आरसीबी के पूर्व ऑलराउंडर व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन ग्रीन आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में सबसे महंगे बिक सकते हैं। आकाश ने बताया कि इंजरी से वापसी के बाद कैमरन ग्रीन लगातार रन बना रहे हैं और जल्दी ही वो गेंदबाजी भी शुरू कर सकते हैं। ग्रीन ने 10 अगस्त को डार्विन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में कंगारू टीम को मिली 17 रन से जीत में अपनी टीम के लिए 13 गेंदों पर ताबड़तोड़ 35 रन की पारी खेली थी।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में बताया कि आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में ग्रीन सबसे ज्यादा कीमती खिलाड़ी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैमरन ग्रीन, मुझे लगता है कि नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं। चोट से वापसी के बाद से उनकी बल्लेबाजी फॉर्म पहले से ही शानदार है। वह अभी गेंदबाजी के लिए तैयार नहीं हैं, लेकिन किसी न किसी स्तर पर गेंदबाजी शुरू कर देंगे।
ग्रीन के बारे में आकाश ने कहा कि वो इस वक्त टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं क्योंकि वो गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। अगर वो गेंदबाजी करना शुरू कर दें तो उनकी बैटिंग क्षमता को देखते हुए वो बहुत पैसा कमा सकते हैं। फ्रेंचाइजी उन पर जमकर पैसा खर्च करेंगे। मुझे साफ तौर पर लगता है कि अगली नीलामी कैमरन ग्रीन के नाम हो सकती है। आपको बता दें कि ग्रीन ने चोट की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर होने का फैसला किया था। उन्होंने आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 12 मैचों में 143.25 के स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए थे। इस सीजन में आरसीबी ने उन्हें 17.50 करोड़ में खरीदा था।