रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जिस जोश के साथ प्लेऑफ में एंट्री मारी वह जोश उतनी ही जल्दी खत्म हो गया। टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मात दी और आईपीएल 2024 में उनका सफर खत्म हो गया। हालांकि आरसीबी को प्लेऑफ से बाहर करने राजस्थान रॉयल्स भी अगला मैच हार गई। इस तरह आरसीबी के साथ जुड़ा बैड लक इस सीजन में भी जारी रहा।
आरसीबी को हराकर कोई टीम नहीं जीती खिताब
अब तक के 16 सीजन में जब-जब आरसीबी को किसी टीम ने प्लेऑफ में हराया है वह कभी फाइनल मैच नहीं जीत पाई। यह सिलसिला साल 2010 में शुरू हुआ अब 14 साल भी जारी है।
2010 – मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को प्लेऑफ में हुए पहले सेमीफाइनल में हराया। हालांकि फाइनल में यह टीम चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई।
2015– साल 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स ने दूसरे क्वालिफायर में आरसीबी को मात दी थी। फाइनल में चेन्नई को मुंबई इंडियंस के हाथों मिली।
2020– साल 2020 में आरसीबी का एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से सामना हुआ था। इसके बाद हैदराबाद को दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार मिली थी।
2021 – कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2021 में आरसीबी को एलिमिनेटर मुकाबले में हराया था। हालांकि केकेआर को फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार मिली।
2022 – आरसीबी को साल 2022 के दूसरे क्वालिफायर में राजस्थान रॉयल्स से मात मिली। राजस्थान की टीम 7 विकेट से फाइनल मैच हार गई थी।
2024 – इस साल भी आरसीबी को एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार मिली थी। राजस्थान शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वालिफायर मुकाबला हार गई और उसका भी फाइनल जीतने का सपना टूट गया।