भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बल्ले और गेंद से नहीं फील्डिंग से भी मैच पलटने का दम रखते हैं। जडेजा ने कई बार शानदार फील्डिंग से बल्लेबाज को पवेलियन जाने पर मजबूर किया है। बड़ी-बड़ी साझेदारियां तोड़ी हैं। कभी कैच तो कभी थ्रो से उन्होंने विरोधी टीम पर दबाव डाला। 2019 वर्ल्ड कप में भारत-इंग्लैंड लीग मैच में ऐसा ही नजारा देखने को मिला था। वह सब्स्टीट्यूट के तौर पर फील्डिंग करने आए और कुलदीप यादव की गेंद पर जेसन रॉय का बेहतरीन कैच लपका। इससे जॉनी बेयरस्टो के साथ जेस रॉय की 160 रन की साझेदारी टूटी।

भारत-पाकिस्तान का सांसे रोक देने वाला मैच, कराची में छा गया था सन्नाटा; 21 साल बाद भी VIDEO वायरल

जडेजा ने 2017 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के लिए शतक लगाने वाले फखर जमां का पीछे दौड़ते हुए कैच लपका। फखर ने 106 गेंद पर 114 रन बनाए थे। 2019 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में जडेजा ने 74 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलने वाले रॉस टेलर को रन आउट किया था। उन्होंने बाउंड्री से डायरेक्ट थ्रो मारा था। इसी मैच में जडेजा ने बाउंड्री पर कूदकर टॉम लैथम का शानदार कैच लपका था।

जडेजा दुनिया की किसी टीम में फील्डिंग से जगह बना सकते हैं

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 4 साल पहले रविंद्र जडेजा के बेहतरीन कैचों और रन आउट का वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया था। इस वीडियो को लगभग 3.5 करोड़ लोग देख चुके हैं। इस वीडियो का एक कमेंट बताता है कि क्यों रविंद्र जडेजा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर माने जाते हैं। इसमें कहा गया है कि जडेजा दुनिया की किसी टीम में फील्डिंग से जगह बना सकते हैं। वीडियो देखकर किसी भी हिंदुस्तानी को गर्व होगा।

रविंद्र जडेजा ने भारत के लिए 151 कैच लिए

रविंद्र जडेजा ने टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर भारत के लिए 363 मैच में 151 कैच लिए हैं। उन्होंने टेस्ट में 47, वनडे में 76 और टी20 में 28 कैच लिए हैं। सौराष्ट्र का यह खिलाड़ी 36 साल का हो गया है, लेकिन फिटनेस और प्रदर्शन में गिरावट नहीं आई है। हाल ही में भारत के इंग्लैंड दौरे पर इसका नजारा देखने को मिला।