आईपीएल 2026 के ऑक्शन और रिलीज-रिटेंशन की डेडलाइन से पहले संजू सैमसन की ट्रेड को लेकर लगातार चर्चा जारी है। जनसत्ता ने अपनी एक खबर में तीन विकल्प भी बताए थे जिनके बदले संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स ट्रेड कर सकती है और बदले में चेन्नई सुपर किंग्स का एक बड़ा खिलाड़ी ले सकती है। अब उस बड़े खिलाड़ी का नाम सामने आ गया है और कहा जा रहा है कि रविंद्र जडेजा को संजू के बदले फ्रेंचाइजी ट्रेड कर सकती है।
हालांकि, अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। रविवार को रविंद्र जडेजा ने भी एक्स पर क्रिकबज की रिपोर्ट पर रिप्लाई करते हुए इस बात के संकेत दे दिए हैं कि यह ट्रेड पक्की हो चुकी है। उन्होंने लिखा,”अगर माही भाई हां कहेंगे तो मैं कूछ भी करूंगा।” जडेजा का यह पोस्ट उनका सीएसके छोड़ने का संकेत भी हो सकता है। यानी अब इस फैसले पर गेंद धोनी के पाले में है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार संजू सैमसन को रविंद्र जडेजा और सैम करन के बदले ट्रेड किय जाएगा।
क्रिकबज ने अपनी ताजा रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी और बताया कि रविंद्र जडेजा और संजू सैमसन के बीच ट्रेड होने के काफी आसार हैं। इसका प्रमुख कारण यह भी है कि दोनों खिलाड़ियों का प्राइस भी 18 करोड़ है। हालांकि, पिछली रिपोर्ट में क्रिकबज ने कहा था कि उस बड़े खिलाड़ी से राय मांगी गई है कि वह राजस्थान में जुड़ने के लिए सहज है या नहीं।
राजस्थान रॉयल्स की जिद से फंस रहा पेंच
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने एक जिद पकड़ी हुई है कि वह सीधा-सीधा स्वैप संजू सैमसन के बदले नहीं चाहते हैं। फ्रेंचाइजी एक अन्य प्लेयर को भी इस ट्रेड में सीएसके से लेना चाहती है। इसके लिए डेवाल्ड ब्रेविस का नाम भी उछला है। मगर चेन्नई सुपर किंग्स भी इस बात पर अडिग है कि वह किसी एक अकेले खिलाड़ी को ही ट्रेड कर सकती है। राजस्थान चाहे तो अकेले ब्रेविस को संजू सैमसन के बदले ट्रेड कर सकती है। फिलहाल यह चर्चाएं इन मुद्दों पर दोनों फ्रेंचाइजी के बीच जारी हैं।
इसके अलावा यह भी माना जा रहा है कि सीएसके के अलावा राजस्थान रॉयल्स की टीम अन्य टीमों से भी संपर्क में है। इसमें लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम शामिल हैं। सनराइजर्स का नाम भी आ रहा था लेकिन ट्रेविस हेड, इशान किशन, अभिषेक शर्मा के रूप में तीन ओपनर्स टीम के पास पहले से हैं इसलिए संजू सैमसन को लेकर फ्रेंचाइजी खास इच्छुक नहीं है।
