रविंद्र जडेजा 2025 में बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने इस साल जनवरी 2025 से अब तक 82.38 के औसत से 659 रन बनाए हैं। इसमें उनके दो शतक भी शामिल हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस साल अपनी सफलता का श्रेय मुख्य कोच गौतम गंभीर को दिया।

रविंद्र जडेजा के मुताबिक, गंभीर ने बल्लेबाजी में उनका छठा नंबर पर तय किया। इंग्लैंड में रनों का अंबार लगाने के बाद रविंद्र जडेजा ने अहमदाबाद में पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ा और शृंखला में आठ विकेट भी लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

8वें-9वें नंबर पर बहुत बल्लेबाजी की: जडेजा

नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार 14 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की जीत के बाद रविंद्र जडेजा ने कहा, ‘जैसा कि गौती भाई (गंभीर) ने कहा- मैं अब छठे नंबर पर हूं, इसलिए मैं एक अच्छे बल्लेबाज के तौर पर ज्यादा सोच रहा हूं और यह मेरे लिए कारगर भी है। पहले, कई वर्षों तक मैं आठवें और नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करता रहा हूं, इसलिए मेरी मानसिकता अब की मानसिकता से थोड़ी अलग थी।’

रविंद्र जडेजा ने बताया, ‘मैं बस कोशिश करता हूं कि जब भी मुझे बल्लेबाजी का मौका मिले, मैं क्रीज पर ज्यादा समय बिताऊं। सच कहूं तो मैं रिकॉर्ड्स के बारे में ज्यादा नहीं सोचता। मैं बस अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए बल्ले और गेंद, दोनों से योगदान देने पर ध्यान केंद्रित करता हूं।’

रविंद्र जडेजा ने कहा, ‘मैं हमेशा ऐसा करने के लिए तत्पर रहता हूं। मुझे लगता है कि अगर मैं बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं करता तो यह एक खिलाड़ी के तौर पर मेरी अहमियत को नहीं दर्शाता।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे (अश्विन के संन्यास के बाद) ज्यादा ओवर गेंदबाजी का मौका मिल सकता था, लेकिन हां, कुल मिलाकर, हम एक टीम के तौर पर, बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही लिहाज से, शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।’

लंबे समय तक ऐसा ही प्रदर्शन करते रहेंगे: जडेजा

रविंद्र जडेजा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम जानते हैं कि पिछले पांच-छह महीनों में हम किस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं, इसलिए एक टीम के तौर पर यह एक अच्छा संकेत है कि हम लंबे समय तक ऐसा करते रहेंगे।’ शुभमन गिल के कप्तान बनने के बाद से भारत की वेस्टइंडीज़ पर 2-0 की जीत टीम की पहली सीरीज जीत है। इंग्लैंड के खिलाफ उनकी पहली सीरीज में नतीजा 2-2 रहा था।