भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने आईसीसी की पुरुष टेस्ट रैंकिंग की ताजा अपडेट के बाद इतिहास रच दिया और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कर लिया। 2024 की आईसीसी टेस्ट टीम में जगह बना चुके जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे लंबे समय तक नंबर एक ऑलराउंडर बने रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो टेस्ट क्रिकेट में लगातार 1151 दिन से नंबर एक ऑलराउंडर हैं।

1151 दिन से जडेजा हैं लगातार नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर

पिछले साल टेस्ट प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा ने 29.27 की औसत से 527 रन बनाए थे साथ ही उन्होंने 24.29 की औसत से 48 विकेट भी लिए थे। बतौर ऑलराउंडर सबसे ज्यादा समय तक पहले स्थान पर रहने के मामले में जडेजा ने जैक कैसिल, कपिल देव और इमरान खान जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान जेसन होल्डर जडेजा से पहले टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 ऑलराउंडर थे,लेकिन मार्च 2022 में उन्हें जडेजा ने पीछे छोड़ दिया था।

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में जडेजा 400 अंक के साथ ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं। जडेजा ने शानदार प्रदर्शन की वजह से अपने नाम एक ऐसी उपलब्धि कर ली है जो कम खिलाड़ी कर पाते हैं। 36 साल की उम्र में भी जडेजा का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में निरंतर रहा है और वो भारत के लिए बल्लेबाजी व गेंदबाजी में अच्छा कर रहे हैं साथ ही फील्डिंग के मोर्चे पर भी वो लाजवाब हैं। जडेजा की शानदार फिटनेस की वजह से वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं। जडेजा आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं।

ICC टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग – टॉप 10

रविंद्र जडेजा (भारत) – 400 अंक
मेंहदी हसन मिराज (बांग्लादेश) – 327 अंक
मार्को यानसेन (दक्षिण अफ्रीका) – 294 अंक
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) – 271 अंक
शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) – 253 अंक
जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज) – 249 अंक
जो रूट (इंग्लैंड) – 247 अंक
गस एटकिंसन (इंग्लैंड) – 240 अंक
बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) – 235 अंक
क्रिस वोक्स (इंग्लैंड) – 225 अंक