IND vs WI Test Series, Ravindra Jadeja: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने नाबाद 104 रन की पारी खेली और 4 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। जडेजा ने इस मैच के समाप्त होने के बाद बताया कि उन्हें अपने साथी खिलाड़ी व टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर आर अश्विन की याद आती है जिन्होंने दिसंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टेस्ट से रिटायरमेंट ले ली थी।

जडेजा ने कहा अश्विन की आती है याद

पहले टेस्ट मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जडेजा से अश्विन के टीम में नहीं होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जाहिर है, हमें उनकी कमी खल रही है। अश्विन ने इतने साल तक भारतीय क्रिकेट में बहुत योगदान दिया है और वो एक मैच विनर रहे हैं।अश्विन के संन्यास के बाद भारत पहले घरेलू टेस्ट खेल रहा है और जडेजा ने कहा कि ऐश के बिना भारत में टेस्ट खेलते हुए कहीं न कहीं ऐसा लगता है कि वो अब गेंदबाजी करेंगे, लेकिन फिर याद आता है कि वो अब टीम में नहीं हैं।

अश्विन और जडेजा लंबे समय तक घरेलू मैदान पर भारत की गेंदबाजी की नींव रहे हैं। अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट लिए जबकि जडेजा ने अब तक 86 टेस्ट मैचों में 334 विकेट लिए हैं। जडेजा ने टीम के युवा स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर की भी तारीफ की। जडेजा ने कहा कि भविष्य में आप कहेंगे कि जड्डू टीम में नहीं है, लेकिन फिर कोई और आएगा और ऐसा होना ही है साथ ही ये चलता रहेगा।

भारती टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाए जाने के बारे में बात करते हुए रविंद्र जडेजा ने कहा कि इससे खेल के प्रति उनके नज़रिए में कोई बदलाव नहीं आया है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। मैं पिछले कई साल से जिस तरह खेल रहा हूं वैसा ही खेल रहा हूं, लेकिन जब भी कोई मुझसे पूछता है कि हम क्या कर सकते हैं और रणनीति क्या होनी चाहिए तो मैं हमेशा अपनी राय देता हूं। आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचो की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा।