भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत जिस अंदाज में की, फैंस को अब डर सता है रहा है कि कहीं इस दौरे का अंत इसका उलटा न हो जाए। वनडे और टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारत अब टी20 सीरीज हारने के करीब पहुंच गया है। पांच टी20 मैचों की सीरीज में भारत 0-2 से पिछ़ड रहा है। वहीं ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इस सीरीज से मिले ब्रेक का पूरा फायदा उठा रहे हैं।
अमेरिका में छुट्टी मना रहे हैं रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा, विराट कोहली और रोहित शर्मा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। जडेजा छुट्टी बिताने के लिए अपने परिवार के साथ अमेरिका पहुंचे हुए हैं। खेल के दबाव से दूर यह खिलाड़ी छुट्टियों का पूरा मजा ले रहा है। उनकी ऐसी ही मजेदार वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने शेयर की है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने शेयर किया जडेजा का वीडियो
चेन्नई सुपर किंग्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जिसमें रविंद्र जडेजा टी शर्ट शॉट्स में दिख रहे हैं। उन्होंने सिर पर टोपी पहनी हुई है। पीछे एक शख्स गिटार बजाता दिख रहा है जबकि वीडियो के बैकग्राउंड में बॉलीवुड गाना बज रहा है। जडेजा मस्त होकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं जैसे उन्हें किसी और चीज की परवाह ही नहीं है। वीडियो के कैप्शन में जडेजा ने लिखा, ‘जब जिंदगी आपको मंडे दे तो जडेजा की तरह मजे करें।’ जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल का खेल दिखाया था जिसके बाद उन्हें रैंकिंग में मदद मिली थी।
रविंद्र जडेजा पर रहेगी नजर
रविंद्र जडेजा वैकेशन के बाद फिर से टीम इंडिया से जुड़ेंगे और एशिया कप की तैयारी शुरु करेंगे। भारत के लिए अगले कुछ महीने काफी अहम और व्यस्त हैं। रविंद्र जडेजा की वर्ल्ड कप टीम में जगह लगभग पक्की है। बतौर ऑलराउंडर वह दोनों ही टूर्नामेंट में भारत के लिए काफी अहम रहने वाले हैं।