भारतीय क्रिकेट टीम के वरिष्ठ ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन रविवार को हरभजन सिंह को पीछे छोड़कर भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। अश्विन ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी बेहरतीन ऑफ स्पिन से बेन स्टोक्स को आउट करने के बाद हरभजन को पीछे छोड़ा।

इसके साथ ही अश्विन ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किए। वह टेस्ट क्रिकेट में खब्बू बल्लेबाजों (बाएं हाथ के बल्लेबाजों) को 200 बार आउट करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने। बाएं हाथ के बल्लेबाजों में उनका सबसे ज्यादा शिकार ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर बने हैं। अश्विन टेस्ट मैच में वार्नर को अब तक 10 बार आउट कर चुके हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के एलिस्टयर कुक और बेन स्टोक्स हैं। अश्विन दोनों को 9-9 बार आउट कर चुके हैं।

बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट करने वाले गेंदबाजों की सूची में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन दूसरे नंबर पर हैं। मुरलीधरन ने अपने करियर में 133 टेस्ट मैच में 800 विकेट लिए हैं। मुरलीधरन ने अपने करियर में 191 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया था। मुरलीधरन दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

हरभजन के नाम 28.76 के औसत से 265 विकेट हैं। वहीं अश्विन के नाम अब 269* (दूसरी पारी में अभी गेंदबाजी नहीं की है) विकेट हो गए हैं। हालांकि, भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले के नाम पर है। उन्होंने देश में 350 विकेट लिए थे। भारत में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वालों की सूची में शीर्ष-3 में तीनों स्पिनर हैं। तेज गेंदबाजों में दिग्गज कपिल देव ने 219 विकेट लिए थे।

रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा बार शतक और 5 विकेट लेने वाले भारतीय बने, दुनिया में भी दूसरे नंबर पर पहुंचे

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट वालों की सूची में अश्विन 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 29वीं एक पारी में 5 विकेट लिए। इस मामले में मुथैया मुरलीधरन शीर्ष पर हैं। मुरलीधरन ने अपने करियर के दौरान 67 बार ऐसा किया था। अनिल कुंबले टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले भारतीय हैं।

अश्विन किसी एक विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय हैं। इस मामले में वह दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर मुरलीधरन हैं। मुरलीधरन एक टीम के खिलाफ 9 बार 5 विकेट ले चुके हैं। अश्विन दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-4 बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं।