न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एजाज पटेल के लिए ट्विटर से स्पेशल मांग की है। कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए हैं। उन्होंने मुंबई टेस्ट में भारत की पहली पारी में सभी विकेट अपने नाम किए थे।
एजाज पटेल जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं, जिन्होंने एक टेस्ट की एक पारी में सभी 10 विकेट अपने नाम किए हैं। वह दुनिया के पहले गेंदबाज हैं, जिन्होंने विदेशी पिच पर एक पारी में सभी 10 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की है। कुंबले और लेकर ने एक पारी में 10-10 विकेट लेने की उपलब्धि घरेलू मैदान पर हासिल की थी।
मुंबई टेस्ट की समाप्ति के बाद अश्विन ने एक ट्वीट किया। उनका यह ट्वीट ट्विटर के वेरीफाइड (सत्यापित) हैंडल के लिए था। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘डियर वेरीफाइड एक पारी में दस विकेट का लेना (एजाज पटेल) निश्चित रूप से इस प्लेटफॉर्म पर सत्यापित होने का पात्र है!’ इसके बाद अश्विन ने चेहरे पर खुशी के आंसू वाली इमोजी पोस्ट की।
बता दें कि एजाज पटेल का ट्विटर अकाउंट @AjazP है। हालांकि, अब तक इसे ट्विटर की ओर से वेरीफाइड नहीं किया गया है। वेरीफाइड नहीं होने के कारण आम यूजर्स इस बात की पुष्टि नहीं कर पाता है कि यह ट्विटर अकाउंट वास्तव में एजाज पटेल का ही है या किसी और का।
ऐसे में अश्विन की यह मांग न सिर्फ जायज लगती है, बल्कि उनकी खेल भावना को भी दर्शाती है। सोशल मीडिया यूजर्स भी अश्विन की बात का काफी समर्थन कर रहे हैं। @toecrushrzzz ने अश्विन की खेल भावना की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, ‘आप अश्विन से प्यार कैसे नहीं कर सकते!’
कुछ लोगों ने यह भी कहा कि मुंबई टेस्ट में एजाज पटेल ही वास्तव में मैन ऑफ द मैच के हकदार थे। फिनटेक के सीईओ मनीष शर्मा ने अश्विन, एजाज पटेल और ट्विटर वेरीफाइड को टैग करते हुए लिखा, ‘आपकी बात से 100% सहमत हूं।’
@MyFreakyTweets ने लिखा, ‘हारने के बावजूद एजाज पटेल के 10 विकेट लेना एक दुर्लभ उपलब्धि है और वह भी किसी विदेशी खिलाड़ी द्वारा उपमहाद्वीप की पिच पर। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।’
@iamjati ने लिखा, ‘यहां तक कि महान इयान बिशप का ट्विटर अकाउंट अब तक सत्यापित नहीं है। वे (ट्विटर) किस आधार पर सत्यापित करते हैं यह भगवान ही जानता है।’ @bhsgfs ने लिखा, ‘कोई फर्क नहीं पड़ता, सत्यापित या नहीं। साइमन ढल को इंस्टाग्राम में अब तक ब्लू टिक नहीं मिला है।’