भारतीय क्रिकेट में एक दौर था जब फैब-4 और फैब-5 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा की जाती थी। फैब-4 में राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को गिना जाता था। वहीं, कुछ विशेषज्ञ वीरेंद्र सहवाग तो कुछ अनिल कुंबले को जोड़कर फैब-5 बना देते थे। टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में है। वहां तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट मैच खेलेगी। सीरीज से पहले मुख्य कोच रवि शास्त्री ने नए फैब-5 के बारे में बताया। उन्होंने कहा ये फैब-5 ऑस्ट्रेलिया को उसकी जमीन पर ही पटक देंगे।
रवि शास्त्री ने इस फैब-5 में पांच गेंदबाजों को शामिल किया है। उन्होंने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को फैब-5 बताया है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टेस्ट सीरीज में पहला मैच ही खेलेंगे। इसके बाद वो पत्नी अनुष्का शर्मा के पास वापस लौट जाएंगे। कोहली पिता बनने वाले हैं। उनके नहीं रहने पर टीम इंडिया में दबाव होगा। इस पर शास्त्री ने कहा, ‘‘दबाव कहां है? हम यहां आए हैं और अपना स्वाभाविक खेल खेलने जा रहे हैं। मैंने लड़कों को विरोधियों का सम्मान करने के लिए कहा है, लेकिन निडर क्रिकेट खेलें।’’
स्पोर्ट्सस्टार से बातचीत में शास्त्री ने तेज गेंदबाजों के बारे में कहा, ‘‘हमारे पास फैबुलस फाइव यानि की फैब-5 हैं। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और नवदीप सैनी। यादव अनुभवी हैं। सैनी युवा और तेज हैं। बुमराह अपने काम में बेस्ट है। शमी खेलने को लेकर व्याकुल है। सिराज में काफी संभावना है। आप बोर्ड पर रन बनाते हैं और देखते हैं कि ये तेज गेंदबाज विपक्षी का शिकार करते हैं। ये ऑस्ट्रेलिया को उसकी जमीन पर ही पटक देंगे।’’
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। यह डे-नाइट टेस्ट होगा। भारतीय टीम विदेश में पहली बार डे-नाइट टेस्ट खेलेगी। भारतीय टीम पिछली बार 2018 में ऑस्ट्रेलिया को 4 टेस्ट की सीरीज में 2-1 से हराया था। तब विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान बने थे।
