टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को टेस्ट में मौका देने की वकालत की है। उन्होंने 32 साल के इस क्रिकेटर को ऑल फॉर्मेट प्लेयर बताया है। साथ ही कहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से चौंका सकते हैं।
बता दें कि सूर्यकुमार ने टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 30 साल की उम्र में डेब्यू किया। ऐसे में टेस्ट में चयन काफी रोचक होगा। शास्त्री के कोच रहते विराट कोहली की कप्तानी में नंबर-5 अजिंक्य रहाणे खेलते थे। खराब फॉर्म के बाद वह टीम से बाहर हुए। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम में नंबर 5 पर श्रेयस अय्यर खेलते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के बाद ऑफिशियल ब्रॉडकास्काटर से कहा, ” मुझे लगता है कि वह थ्री फॉर्मेट प्लेयर हैं। मैं जानता हूं कि वे टेस्ट क्रिकेट में उनके बारे में बात नहीं करते हैं, लेकिन वह थ्री फॉर्मेट प्लेयर हैं। यह आदमी टेस्ट क्रिकेट खेल सकता है और मैं आपको बता दूं कि वह कुछ लोगों को चौंका सकत हैं। उन्हें नंबर 5 पर भेजें। “
जा के बिंदास देना
नीदरलैंड के खिलाफ 25 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने शास्त्री को उनकी क्षमताओं पर विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने बताया कि डेब्यू से पहले शास्त्री ने क्या कहा था। उन्होंने कहा, “मुझे अब भी याद है कि उन्होंने मुझे फोन किया था, वह पूल के किनारे बैठे थे। मेरे डेब्यू करने से पहले उन्होंने मुझसे कहा जा के बिंदास देना।”
रवि शास्त्री का ट्वीट
सूर्यकुमार यादव का साल 2020 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयन नहीं हुआ था। तब टीम इंडिया के कोच शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव को धैर्य रखने को कहा था। उन्होंने ट्वीट करे कहा, ” सूर्य नमस्कार, मजबूत रहें और धैर्य बनाए रखें।” नीदरलैंड के खिलाफ, जब सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने के लिए आए, तब भारत का स्कोर 84 पर 2 था और टीम केवल सात रन प्रति ओवर से स्कोर कर रही थी। कोहली और उन्होंने इसके बाद 48 गेंदों में 95 रन की साझेदारी की। उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया। पारी की आखिरी गेंद पर अपना छक्के से अर्धशतक पूरा किया।