Ranji Trophy 2025-26, Mumbai vs Rajasthan: रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में मुंबई की टीम अपना तीसरा मैच राजस्थान के खिलाफ खेल रही है, लेकिन इस टीम के खिलाफ पहली पारी में शार्दुल ठाकुर की टीम सिर्फ 254 रन के स्कोर पर ही निपट गई। इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीता था और फिर मुंबई को बैटिंग के लिए कहा था।

यशस्वी जायसवाल ने खेली अर्धशतकीय पारी

पहली पारी में मुंबई के लिए यशस्वी जायसवाल ने शानदार पारी खेली और उन्होंने 97 गेंदों पर एक छक्का और 8 चौकों की मदद से 67 रन की अच्छी पारी खेली, लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाजों ने ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। वैसे उनके साथ ओपन करने आए मुशीर खान ने जरूर 49 रन की अहम पारी खेली और अर्धशतक से चूक गए, लेकिन अजिंक्य रहाणे ने निराश किया और वो पहली पारी में 3 रन के स्कोर पर आउट हो गई।

सिद्धेश लाड ने भी निराश किया और वो भी 8 रन पर निपट गए जबकि सरफराज खान ने 13 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 15 रन बनाए। इसके बाद आकाश आनंद भी 5 रन पर आउट हो गए जबकि शम्स मुलानी ने 35 रन की उपयोगी पारी खेली तो वहीं कप्तान शार्दुल ठाकुर ने 19 रन बनाए जबकि हिमांशु सिंह और तुषार देशपांडे ने 25-25 रन बनाए। राजस्थान के लिए पहली पारी में अजय सिंह ने 4 विकेट लिए जबकि अशोक शर्मा ने 3 विकेट चटकाए। इस मैच में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक राजस्थान ने बिना किसी नुकसान से 10 रन बना लिए थे और वो मुंबई से 244 रन पीछे थी।