अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में विश्व विजेता बनाने वाले यश ढुल के लिए पिछले कुछ महीनों का वक्त काफी शानदार रहा है। यह सिलसिला शुरू हुआ था अंडर-19 एशिया कप की बतौर कप्तान जीत से और इसमें आज एक और उपलब्धि जुड़ गई है। यश ढुल ने अपने रणजी ट्रॉफी डेब्यू में तमिलनाडु के खिलाफ दोनों पारियों में शतक जड़ा है।
वह रणजी ट्रॉफी के डेब्यू की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले नारी कॉन्ट्रैक्टर ने 1952-53 में गुजरात के लिए 152 और नाबाद 102 रनों की पारी खेली थी। उनके बाद 2012-13 में महाराष्ट्र के विराग अवाते ने 126 और 112 रन बनाए थे। यश ढुल ने पहली पारी में 113 और दूसरी पारी में नाबाद रहते हुए 113 रन बनाए।
विराग अवाते दोनों पारियों में शतक लगाकर आउट हो गए थे। वहीं कॉन्ट्रैक्टर एक पारी में आउट हुए थे और दूसरी पारी में नाबाद रहे थे। उसी तरह यश ढुल पहली पारी में आउट हो गए थे और दूसरी पारी में वह नाबाद रहे। इस तरह उन्होंने नारी कॉन्ट्रैक्टर के 69 साल पुराने रिकॉर्ड को बराबर किया।
दिल्ली के लिए रणजी मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले खिलाड़ी
यश ढुल रणजी ट्रॉफी के मैच में दिल्ली के लिए दोनों पारियों में शतल लगाने वाले 7वें खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) के दादा जी और अभिनेता सैफ अली खान के पिता यानी नवाब मंसूर अली खान पटौदी की बराबरी की। इसके अलावा सुरिंदर खन्ना, मदन लाल, अजय शर्मा, रमन लांबा और ऋषभ पंत भी ऐसा कर चुके हैं।
दिल्ली और तमिलनाडु के बीच खेला गया रणजी ट्रॉफी का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा। एलीट ग्रुप एच का यह मैच था जिसमें पहले खेलते हुए दिल्ली ने सभी विकेट गंवाकर 452 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में तमिलनाडु ने बाबा इंद्रजीत (117) और शाहरुख खान (194) की शानदार पारियों की बदौलत 42 रन की बढ़त लेते हुए 494 रन बनाए थे।
दूसरी पारी में दिल्ली ने कोई भी विकेट नहीं गंवाया और यश ढुल के शतक के अलावा सलामी बल्लेबाजी ध्रुव शोरे ने नाबाद 107 रन बनाए। दोनों ने 228 रनों की नाबाद साझेदारी की और मैच को दोनों कप्तानों की सहमती से ड्रॉ घोषित कर दिया गया।
यश ढुल के लिए पिछले कुछ महीने शानदार रहे हैं। उन्होंने भारत को अपनी कप्तानी में अंडर-19 एशिया कप जिताया, अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में चैंपियन बनाया। बतौर कप्तान वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी लगाई और आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में भी उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा।