विराट कोहली गुरुवार 30 जनवरी 2025 को करीब 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच में खेलने के लिए उतरे। गुरुवार सुबह कोटला में 15,000 प्रशंसक विराट कोहली प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हुए देखने के लिए उमड़ पड़े। मैच शुरू होने के करीब एक घंटे बाद एक ऐसी घटना हुई, जिसने अरुण जेटली स्टेडियम (पूर्व में फिरोजशाह कोटला स्टेडियम) की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सवालिया निशान लगा दिया।

गौतम गंभीर स्टैंड के सामने लगी जाली फांदकर मैदान पर पहुंचा दर्शक

बता दें कि दिल्ली बनाम रेलवे रणजी ट्रॉफी मैच में आयुष बदोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी का यह फैसला सही साबित हुआ। रेलवे की शुरुआत खराब रही। उसने 37 गेंद के भीतर सिर्फ 21 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिये। इस बीच, मैच देखने आया एक दर्शक गौतम गंभीर स्टैंड के सामने लगी जाली फांदकर मैदान पर पहुंच गया। वह सीधा विराट कोहली के पास गया।

15 हजार से ज्यादा दर्शक पहुंचे स्टेडियम

उसने विराट कोहली के पैर छुए। इस दौरान मैदान पर तैनात सुरक्षा स्टाफ के कई सदस्य दौड़कर मैदान पर पहुंच गये। वह उस युवक को पकड़कर बाहर ले गये। इस घटना के बाद बाउंड्री लाइन पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिये गये। जैसाकि पहले से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि विराट कोहली के खेलने के कारण इस मैच को लेकर दर्शकों में बहुत ज्याद उत्साह है। वह मैदान पर देखने को भी मिला। सुबह 10 बजे तक करीब 15 हजार से ज्यादा दर्शक मैदान पर पहुंच चुके थे। गौतम गंभीर स्टैंड पूरी तरह से भरा हुआ था।

Ranji Trophy Match, Virat Kohli Ranji Trophy Match, Security Breached In Ranji Trophy Match
विराट कोहली का मैच देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे। (द इंडियन एक्सप्रेस)

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @Trend_VKohli अकाउंट से कुछ वीडियो भी शेयर किये गये। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे प्रशंसक मैदान पर पहुंचा और विराट कोहली के पैर छुए। इसके बाद सुरक्षाकर्मी उसे पकड़कर बाहर ले गये।

एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली की झलक पाने के लिए फैंस कितना बेताब हैं। ये लोग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भी प्रशंसक थे। वे दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम में आरसीबी आरसीबी के नारे लगा रहे थे। स्टेडियम में मौजूद कुछ फैंस ने ‘10 रुपये की पेप्सी, कोहली भाई सेक्सी’ और ‘कोहली भैया ब्यूटीफुल’ के भी नारे लगाये।

17 ओवर के बाद मैदान से बाहर गये विराट कोहली

रेलवे की पारी के 17 ओवर हुए थे कि विराट कोहली मैदान से बाहर चले गये। हालांकि, थोड़ी देर बाद ही वह फिर मैदान पर लौट आये। दर्शकों में विराट कोहली के प्रति क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब कोहली मैदान से बाहर जा रहे थे तो ज्यादातर दर्शक मैच देखने की जगह पवेलियन की ओर ही देख रहे थे। मैदान पर आने से पहले बाउंड्री लाइन के पास दिल्ली के डगआउट में कोच सरनदीप सिंह के साथ बात करते दिखे।