Ranji Trophy: विराट कोहली रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में 13 साल के बाद दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने उतरे, लेकिन उनकी वापसी सफल नहीं रही। रेलवे के खिलाफ पहली पारी में विराट कोहली का बल्ला नहीं चला और रन बनाने के लिए संघर्ष करते रन मशीन कोहली क्लीन बोल्ड हो गए।

इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और पहली पारी में रेलवे ने 241 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली की शुरुआत भी कोई बहुत अच्छी नहीं रही और पहली पारी में जिस बल्लेबाज कोहली पर फैंस की नजरें लगी हुई थी उन्होंने पहली पारी में सबको निराश करने का काम किया।

कोहली 6 रन बनाकर हुए आउट

दिल्ली के लिए पहली पारी में कोहली चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए थे और उनकी 13 साल बाद रणजी में वापसी सफल नहीं रही। उन्होंने पहली पारी में 15 गेंदों पर 6 रन एक चौके की मदद से बनाए और हिमांशु सांगवान की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

उम्मीद की जा रही थी कि विराट कोहली घरेलू मैदान पर इतने साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी को अपनी शानदार पारी से यादगार बनाएंगे, लेकिन कम से कम पहली पारी में ऐसा नहीं हो सका और वो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। हालांकि कोहली के पास दूसरी पारी में अच्छा स्कोर बनाने का अच्छा मौका होगा।

कौन हैं हिमांशु सांगवान

29 साल के हिमांशु सांगवान नजफगढ़ (दिल्ली) में पैदा हुए थे। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी नजफगढ़ के रहने वाले हैं। वह क्रिकेट के गलियरों में ‘नजफगढ़ के नवाब’ के नाम से प्रसिद्ध हैं। हिमांशु सांगवान पहले दिल्ली के लिए खेला करते थे और उन्होंने दिल्ली अंडर-19 टीम के लिए खेला है और बाद में वह रेलवे का प्रतिनिधित्व करने लगे। हिमांशु ने अब तक 23 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं।

इनकी 40 पारियों में उन्होंने 77 विकेट लिए हैं। फर्स्ट क्लास की एक पारी में हिमांशु का बेस्ट प्रदर्शन 33 रन देकर 6 विकेट है जबकि एक मैच में उनका बेस्ट प्रदर्शन 81 रन देकर 7 विकेट रहा है। हिमांशु दाहिने हाथ से बैटिंग करते हैं और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।