Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के इस सीजन में हैदराबाद टीम की कप्तानी कर रहे भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा का शानदार फॉर्म जारी है। उन्होंने इस सीजन में एक बार फिर से सिक्किम के खिलाफ शतकीय पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के बल्लेबाज हिमांशु राणा ने मणिपुर के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक लगाया जबकि केरल के ओपनर बल्लेबाज एन जगदीशन ने भी रेलवे के खिलाफ दोहरा शतक लगाने का कमाल किया।

तिलक वर्मा की शतकीय पारी

सिक्किम के खिलाफ मैच में उतरने से पहले तिलक वर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा था। उन्होंने इस सीरीज में एक मैच में (पहले मैच) खेलने का मौका मिला था और उन्होंने 26 रन की पारी खेली थी और इसके बाद विराट कोहली के आने के बाद उनका प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट गया था।

इस सीरीज के खत्म होने के बाद तिलक वर्मा एक बार फिर से रणजी खेलने आ गए और फिर आते ही सिक्किम के खिलाफ 111 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के और 8 चौकों की मदद से नाबाद 103 रन की पारी खेली। इस टीम के ओपनर बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने 5 छक्के और 11 चौकों की मदद से 125 गेंदों पर 137 रन बनाए और इन दोनों की शतकीय पारी के दम पर हैदराबाद ने पहली पारी में 4 विकेट पर 463 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी। इस सीजन में तिलक वर्मा ने इससे पहले नागालैंड के खिलाफ नाबाद 100 रन की पारी खेली थी।

हिमांशु राणा ने खेली नाबाद 250 रन की पारी

हरियाणा के बल्लेबाज हिमांशु राणा ने मणिपुर के खिलाफ 313 गेंदों का सामना करते हुए 33 चौकों की मदद से नाबाद 250 रन की पारी खेली और उनकी इस पारी के दम पर हरियाणा ने पहली पारी में 3 विकेट पर 508 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी। हरियाणा के लिए निशांत सिंधू ने भी 18 चौकों की मदद से 119 रन की पारी खेली।

एन जगदीशन ने भी ठोका दोहरा शतक

इस सीजन में केरल के बल्लेबाज एन जगदीशन ने भी पहली पारी में रेलवे के खिलाफ दोहरा शतक लगाया और खबर लिखे जाने तक वह क्रीज पर मौजूद थे। जगदीशन ने 344 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के और 11 चौकों की मदद से 208 रन बना लिए हैं और उनकी पारी की मदद से केरल की टीम ने भी 7 विकेट पर 416 रन बना लिए हैं।