Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के दूसरे लेग में मुंबई की टीम अपने पहले मुकाबले में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैदान पर उतरी है। इस मैच में मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीता और फिर बैटिंग करने का फैसला किया। मुंबई के लिए पारी की शुरुआत इस मैच में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल करेंगे जबकि श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर बैटिंग करेंगे।

रणजी के इस सीजन में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पहली मुंबई टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वहीं भारतीय कप्तान लंबे अरसे के बाद घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। मुंबई टीम की कप्तानी रोहित के आने के बाद भी अजिंक्य रहाणे के हाथ में ही है जबकि इस टीम की प्लेइंग इलेवन में शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर को भी शामिल किया गया है। यशस्वीऔर रोहित के आने के बाद मुंबई की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है और जम्मू-कश्मीर को अब और कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

इस सीजन के पहले लेग तक मुंबई के 22 अंक थे जबकि जम्मू-कश्मीर के 23 अंक थे। अंकतालिका में जम्मू-कश्मीर की स्थिति मुंबई से अच्छी है और पारस डोगरा की कप्तानी में ये टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस बार मुंबई और जम्मू-कश्मीर को एलीट ग्रुप ए में रखा गया है। जम्मू-कश्मीर की टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 3 मैचों में जीत मिली है जबकि 2 मैच इस टीम ने पारस डोगरा की कप्तानी में ड्रॉ खेले हैं।

मुंबई की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, कर्ष कोठारी।

जम्मू-कश्मीर की प्लेइंग इलेवन

शुभम खजूरिया, विवरांत शर्मा, अब्दुल समद, पारस डोगरा (कप्तान), कन्हैया वधावन (विकेटकीपर), औकिब नबी डार, यावर हसन, युद्धवीर सिंह चरक, आबिद मुश्ताक, उमर नजीर मीर, वंशज शर्मा।

इस बीच आपको बता दें कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में डक पर आउट हुए और वो टी20 में इंग्लैंड के विरुद्ध डक पर आउट होने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए। जानिए ऐसा किस पहले भारतीय कप्तान के साथ हुआ था।