श्रेयस अय्यर निजी कारणों से 26-29 अक्टूबर तक अगरतला के महाराजा बीर बिक्रम कॉलेज स्टेडियम में त्रिपुरा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में मुंबई के तीसरे दौर के मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मुंबई की सीनियर पुरुष चयन समिति से कुछ समय के लिए आराम का अनुरोध किया था। उनकी अपील स्वीकार कर ली गई है। मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार (23 अक्टूबर को) को पीटीआई को यह जानकारी दी।
29 वर्षीय इस खिलाड़ी ने इस सीजन में मुंबई के लिए तीनों घरेलू मैच खेले। इसमें ईरानी कप भी शामिल है, जिसका खिताब मुंबई की टीम 27 साल बाद जीती। अय्यर ने रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम के खिलाफ मुकाबले में 57 और 8 रन बनाए। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि श्रेयस चोटिल होने के कारण त्रिपुरा के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे। चोट के लेकर एक ट्वीट पर श्रेयस भड़क गए। उन्होंने खबर छापने से होमवर्क करने की नसीहत दे दी। इसके बाद उस एक्स यूजर ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया।
142 रन की शानदार पारी
अय्यर ने पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के दूसरे दौर के मैच में 142 रन की शानदार पारी खेली थी और मुंबई को पहली जीत दर्ज करने में मदद की थी। इसके बाद बल्लेबाज ने दावा किया था कि वह अपनी फिटनेस के मामले में लगातार प्रोग्रेस कर रहे हैं। शतक के बाद अय्यर ने कहा था, “बहुत लंबे समय के बाद वापसी करना बहुत खास लगता है। जाहिर है, मैं अपनी चोट के कारण थोड़ा निराश महसूस कर रहा था, लेकिन अब बहुत लंबे समय के बाद शतक बनाना कुल मिलाकर बहुत अच्छा लग रहा है।”
मेरा काम है प्रदर्शन करना
श्रेयस अय्यर ने कहा था, “मैं वापसी के लिए पूरी तरह से उत्सुक हूं, लेकिन जैसा कि कहा गया है, नियंत्रण में रहने वाली चीजों को नियंत्रित्र करने की कोशिश करें और मेरा काम है प्रदर्शन करना, जितना संभव हो सके खेलना और यह भी देखना कि मेरा शरीर बेहतर स्थिति में रहे।। बिल्कुल (अभी भी टेस्ट खेलने की इच्छा है)। इसीलिए मैं खेल रहा हूं। वरना मैं कोई कारण बताकर बाहर बैठ जाता।”