Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले चरण के मुकाबले में जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मुंबई की टीम ने पहली पारी में 386 रन बनाए। मुंबई को इस स्कोर तक पहुंचाने में सिद्धेश लाड की शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा जबकि शम्स मुलानी शतक के करीब आकर उससे चूक गए। जम्मू-कश्मीर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।
डक पर आउट हुए कप्तान शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर निचले क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और पिछले रणजी सीजन में उन्होंने मुंबई के लिए जमकर रन बनाए थे, लेकिन इस सीजन में उनकी शुरुआत खराब रही और वो जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए और डक पर आउट हो गए। उन्होंने 12 गेंदों का सामना किया, लेकिन वो एक भी रन बनाने में सफल नहीं हो पाए।
पहली पारी में मुंबई के ओपनर मुशीर खान भी शून्य पर आउट हो गए जबकि आयुष महात्रे ने 28 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया। टीम के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 27 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया तो वहीं लाड ने अच्छी पारी खेली और 3 छक्के और 17 चौकों के साथ 116 रन का शानदार पारी खेली।
शम्स मुलानी ने भी टीम के लिए अच्छा स्कोर किया और एक छक्का और 9 चौकों के साथ 91 रन की पारी खेली और वो 9 रन से अपने शतक से चूक गए जबकि सरफराज खान ने 48 गेंदों पर 41 रन बनाए और इस दौरान एक छक्का और 6 चौके लगाए। जम्मू-कश्मीर के लिए युद्धवीर सिंह ने शानदार गेंदबाजी की और 21 ओवर में 96 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।