रणजी ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मध्य प्रदेश और विदर्भ के बीच खेला जा रहा है। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर चल रहे इस मुकाबले में एमपी ने विदर्भ के खिलाफ 50 रन की बढ़त हासिल कर ली है। विदर्भ ने पहली पारी में 170 रन बनाए थे। जवाब में मध्य प्रदेश की टीम ने खबर लिखे जाने तक 6 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए हैं। एमपी की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज हिमांशु मंत्री ने इस सीजन का तीसरा शतक जड़ दिया है।
सीजन में लगा चुके हैं तीन शतक
हिमांशु मंत्री ने 210 गेंद में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से अपनी छठी फर्स्ट क्लास सेंचुरी पूरी की। मध्य प्रदेश के 100 रन के अंदर 4 विकेट गिरने के बाद टीम दबाव में थी, लेकिन हिमांशु ने एक छोर संभाले रखा और रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन का तीसरा शतक जड़ दिया। हिमांशु ने 265 गेंदों में 126 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 1 छक्का लगाया। इससे पहले हिमांशु ने बड़ौदा के खिलाफ मैच में 111 रन की पारी खेली थी और उससे पहले जनवरी में उन्होंने ओडिशा के खिलाफ 119 रन बनाए थे। हिमांशु के बल्ले से लगातार अच्छी पारियां आ रही हैं।
मौजूदा सीजन में हिमांशु की पारियां
हिमांशु मंत्री ने पहले दिन यश दुबे के आउट होने से पहले उनके साथ 20 रन की साझेदारी की। इसके बाद हर्ष हवली और हिमांशु के बीच 61 रन की पार्टनरशिप हुई। उन्होंने सागर सोलंकी के साथ 52 रन जोड़कर मध्य प्रदेश को इस मैच में जिंदा रखा। हिमांशु मंत्री ने इस मैच में ओडिशा के खिलाफ 119 रन बनाए। दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 8 और 14 रन की पारी खेली। फि उन्होंने पुडुचेरी के खिलाफ 77 रन की पारी खेली। बड़ौदा के खिलाफ उन्होंने फिर से शतकीय पारी (111) खेली। हिमाचल के खिलाफ 18 और जम्मू कश्मीर के साथ उन्होंने 72 रन बनाए।