रणजी ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा चरण 23 जनवरी से शुरू हुआ। दूसरे चरण में त्रिपुरा बनाम सर्विसेज, महाराष्ट्र बनाम बड़ौदा, मुंबई बनाम जेएंडके, मेघालय बनाम ओडिशा, गुजरात बनाम उत्तराखंड, हैदराबाद बनाम हिमाचल प्रदेश, पांडिचेरी बनाम आंध्र, राजस्थान बनाम विदर्भ, कर्नाटक बनाम पंजाब, बंगाल बनाम हरियाणा, बिहार बनाम उत्तर प्रदेश, केरल बनाम मध्य प्रदेश, असम बनाम रेलवे, तमिलनाडु बनाम चंडीगढ़, झारखंड बनाम छत्तीसगढ़ और सौराष्ट्र बनाम दिल्ली के मुकाबले हैं।
2 दिन में खत्म हो गया दिल्ली-सौराष्ट्र का मैच
इनमें सौराष्ट्र बनाम दिल्ली का मैच दो दिन के भीतर ही खत्म हो गया। सौराष्ट्र ने 10 विकेट से दिल्ली को हरा दिया। खास यह है कि दिल्ली की टीम का हिस्सा ऋषभ पंत भी थे। ऋषभ पंत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया गई भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। हालांकि, उनका प्रदर्शन प्रभावी नहीं रहा। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया गये 20 में से 9 भारतीय खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में विभिन्न टीमों का हिस्सा हैं। इसमें 8 में से 5 का प्रदर्शन फिसड्डी रहा। विराट कोहली ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 23 जनवरी 2025 से शुरू रणजी ट्रॉफी मुकाबलों में नहीं खेले। वह 30 जनवरी से दिल्ली में रेलवे के खिलाफ मैच में खेलेंगे।
अपेक्षाओं पर खरे उतरे रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी में अपेक्षाओं पर खरे उतरने वाले एकमात्र भारतीय स्टार क्रिकेटर रहे जबकि रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और देवदत्त पडिक्कल ने निराश किया। जडेजा के अलावा बॉलिंग ऑलराउंडर 26 साल के तनुष कोटियान ने भी प्रभावित किया। घरेलू क्रिकेट में अब तक 150 से ज्यादा विकेट (फर्स्ट क्लास में 101, लिस्ट ए में 22 और टी20 में 33 विकेट) ले चुके मुंबई के तनुष कोटियान ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ बल्ले से दम दिखाया। वह दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय दूसरी पारी में 58 रन बनाकर नाबाद थे और शार्दुल ठाकुर के साथ 234 गेंद में 173 रन की साझेदारी कर चुके थे। हालांकि, वह गेंदबाजी में कोई विकेट नहीं ले पाये। उन्होंने पहली पारी में भी 26 रन बनाये थे।
रविंद्र जडेजा ने राजकोट में हुए मैच में सौराष्ट्र के लिये 12 विकेट चटकाये जिसमें पांच पहली और सात दूसरी पारी में लिये। उनके इस प्रदर्शन के दम पर सौराष्ट्र ने दिल्ली को ग्रुप डी के मैच में एक बोनस अंक भी लिया। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दोनों पारियों में नाकाम रहे। उन्होंने पहली पारी में एक तथा दूसरी पारी में सिर्फ 17 रन ही बनाये।
खामोश रहा रोहित शर्मा का बल्ला
गत चैंपियन मुंबई के लिये रणजी क्रिकेट में वापसी करने वाले रोहित शर्मा का बल्ला खामोश ही रहा। रोहित शर्मा जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ पहले दिन 19 गेंद में तीन रन ही बना पाये। उन्होंने दूसरी पारी में तीन छक्के लगाये और पहले विकेट के लिये अपने टेस्ट जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल के साथ 54 रन की साझेदारी की। वह 35 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए। रोहित ने जम्मू-कश्मीर के गेंदबाजों के खिलाफ कुछ अच्छे स्ट्रोक्स लगाये, लेकिन अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।
यशस्वी 2 पारियों में सिर्फ 30 रन ही बना पाये
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज जायसवाल रणजी मैच की दो पारियों में 4 और 26 रन ही बना पाये। भारतीय वनडे टीम के उप कप्तान शुभमन गिल घरेलू क्रिकेट में वापसी पर 4 रन ही बना पाये। हालांकि, दूसरी पारी में वह कर्नाटक के खिलाफ पंजाब को पारी की हार से बचाने की कोशिश में जुटे हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय वह 7 रन बनाकर नाबाद थे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक टेस्ट मैच खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल कर्नाटक की ओर से उतरे। वह भी पहली पारी में 27 रन ही बना पाये। प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन ठीक रहा। प्रसिद्ध कृष्णा ने पंजाब के खिलाफ पहली पारी में 8 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट चटकाये। दूसरी पारी में भी वह 2 ओवर में 4 रन देकर एक विकेट ले चुके हैं।
भारतीय दिग्गजों का रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन
- रोहित शर्मा: दो पारियों में कुल 31 (पहली पारी में 3, दूसरी पारी में 28) रन बनाये।
- यशस्वी जायसवाल: दो पारियों में कुल 30 (पहली पारी में 4, दूसरी पारी में 26) रन बनाये।
- देवदत्त पडिक्कल: पहली पारी में 27 रन बनाये।
- ऋषभ पंत: दो पारियों में कुल 18 (पहली पारी में एक, दूसरी पारी में 17) ही बना पाये।
- शुभमन गिल: पहली पारी में 4 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी पारी में 7 रन बनाकर नाबाद हैं।
- तनुष कोटियान: पहली पारी में 26 रन बनाये, लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाये। दूसरी पारी में 58 रन बनाकर नाबाद हैं।
- रविंद्र जडेजा: दो पारियों में 12 (पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7) विकेट लिये।
- प्रसिद्ध कृष्णा: दो पारियों में अब तक कुल 3 (पहली पारी में 2, दूसरी पारी अभी जारी है, जिसमें 1 विकेट ले चुके हैं) विकेट लिये।
