Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने गुरुवार 23 जनवरी से सौराष्ट्र के खिलाफ शुरू हो रहे दिल्ली के अगले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए कप्तानी नहीं करने का फैसला किया है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन आगामी मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में उनका शामिल होना उनकी उपलब्धता पर निर्भर करता है।
विराट कोहली और ऋषभ पंत को शुरू में घरेलू सत्र के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया था, लेकिन उनकी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण वे रणजी ट्रॉफी और सफेद गेंद के टूर्नामेंट के पहले चरण के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए थे। बीसीसीआई के नए निर्देश के बाद अब स्टार खिलाड़ी भी अपनी-अपनी घरेलू टीमों से जुड़ रहे हैं।
ऋषभ पंत नहीं करेंगे दिल्ली की कप्तानी
ऋषभ पंत के बारे में कहा जा रहा था कि वो रणजी में टीम के साथ जुड़ने के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी निभा सकते हैं, लेकिन उनके कप्तान नहीं बनने के बाद आयुष बदोनी के हाथों की ही कप्तानी रहेगी जो रणजी के पहले लेग में भी टीम की कमान संभाल रहे थे। यानी ऋषभ पंत अब आयुष बदोनी की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे।
स्पोर्ट्स स्टार के मुताबिक अगले दो रणजी ट्रॉफी मैचों के लिए दिल्ली की टीम का ऐलान हो गया है। ऋषभ पंत ने कप्तानी में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है, जिससे आयुष बदोनी को यह भूमिका निभाने का मौका मिल गया है। घरेलू टूर्नामेंट में वापसी की तैयारी कर रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज ने खुद को चयन के लिए उपलब्ध बताया है।
स्पोर्टस्टार के एक पत्रकार ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर लिखा कि अगले दो रणजी ट्रॉफी मैचों के लिए दिल्ली की टीम का चयन कर लिया गया है। ऋषभ पंत ने कहा है कि वह टीम की कप्तानी नहीं करना चाहते हैं। इसलिए आयुष बदोनी कप्तान बने रहेंगे। विराट कोहली को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन यह उपलब्धता पर निर्भर करेगा।
रेवस्पोर्ट्ज ने बताया कि विराट कोहली ने सिडनी में टीम इंडिया के फिजियो से गर्दन की समस्या का उपचार करवाया। वह अगले रणजी मैचों के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली को जानकारी देंगे।