Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के एलीट ग्रुप ए में जम्मू-कश्मीर का सामना क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली बड़ोदा के साथ हुआ। इस मैच में पारस डोगरा की कप्तानी जम्मू-कश्मीर की टीम को 182 रन से बड़ी जीत मिली और इस जीत के साथ ही इस टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

वहीं जम्मू-कश्मीर की जीत के साथ ही मुंबई की टीम भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। मुंबई का क्वार्टर फाइनल में पहुंचना जम्मू-कश्मीर की जीत पर निर्भर था। अगर इस मैच में बड़ोदा की टीम को जीत मिलती तो मुंबई क्वार्टर फाइनल की होड़ से बाहर हो जाता। ये तीनों टीमें ग्रुप ए में हैं और इस ग्रुप की अंकतालिका में जम्मू-कश्मीर पहले नंबर पर 35 अंक के साथ रही जबकि मुंबई दूसरे नंबर पर रही और उसके 29 अंक हैं।

जम्मू-कश्मीर को मिली जीत

इस मैच में जम्मू-कश्मीर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था और फिर पहली पारी में कन्हैया की 71 रन की पारी के दम पर 246 रन बनाए। पहली पारी में इस टीम के खिलाफ बड़ोदा के गेंदबाज निनाद राठवा ने 5 विकेट लिए। वहीं पहली पारी में बड़ोदा की टीम ने शिवांक शर्मा की 64 रन की पारी के साथ 166 रन बनाए। पहली पारी में जम्मू-कश्मीर की तरफ से साहिल लोत्रा ने 4 जबकि आबिद मुश्ताक और शुभम खजुरिया ने 3-3 विकेट लिए। पहली पारी में जम्मू-कश्मीर को 80 रन की बढ़त मिली।

इसके बाद दूसरी पारी में जम्मू-कश्मीर ने कन्हैया के 84 रन जबकि शुभम के 94 रन की पारी के दम पर 284 रन बनाए और इस टीम की कुल बढ़त 364 रन की हो गई। दूसरी पारी में क्रुणाल पांड्या, निनाद और महेश को 3-3 विकेट मिले। बड़ोदा को जीत के लिए 365 रन का टारगेट मिला था, लेकिन इसके जवाब में ये टीम 182 रन पर आउट हो गई। दूसरी पारी में जम्मू-कश्मीर की तरफ से साहिल लोत्रा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लिए जबकि आबिद मुश्ताक को 3 सफलता मिली। साहिल लोत्रा ने इस मैच में 10 विकेट लिए। कन्हैया वधावन को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।