रणजी ट्रॉफी 2025-26 में एलीट ग्रुप डी के मैच में बुधवार, 19 नवंबर को मुंबई ने पुडुचेरी के खिलाफ पारी और 222 रन से बड़ी जीत हासिल की। मुंबई की घरेलू मैदान पर यह लगातार दूसरी पारी से जीत है। यह जीत शार्दुल ठाकुर और उनके साथियों के लिए और भी ज्यादा अहम है, क्योंकि यह उस मैदान पर मिली जहां 2023-24 के फाइनल के बाद उनका पहला रणजी ट्रॉफी मैच खेला गया।
मुंबई की जीत में उसके गेंदबाजों के अलावा सरफराज खान की अहम भूमिकाएं रहीं। अपनी फिटनेस को लेकर आलोचना झेलने वाले सरफराज खान ने फील्डिंग का शानदार मुजाहिरा पेश कर सभी को चौंका दिया। दूसरी पारी में पुडुचेरी के छह बल्लेबाज कैच हुए। इनमे से 4 कैच सरफराज खान ने लिए। सरफराज ने ओपनर अजय रोहेरा, विकेटकीपर सिद्धांत अद्धातराव, जयंत यादव और पुडुचेरी के कप्तान सागर उदेशी के कैच लिए।
सिद्धांत का कैच सरफराज खान ने अपनी बाईं ओर उड़कर गेंद को दोनों हाथों से पकड़ लिया और तुषार देशपांडे को चौथे दिन का पहला विकेट दिलाया। मुंबई की ओर से उसके तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स ने मैच में 10-10 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर और तुषार देशपांडे ने दोनों पारियों में मिलाकर 5-5 विकेट लिए। इस जीत के साथ ही शार्दुल ठाकुर की अगुआई वाली मुंबई की टीम अपने ग्रुप की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई।
मुंबई ने अब तक पांच में से तीन मैच जीते हैं। उसके 24 अंक हैं। पुडुचेरी आठ टीमों की अंक तालिका में सातवें नंबर पर है। उसके पांच मैच में पांच अंक हैं। जम्मू-कश्मीर पांच मैच में 20 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।
मुंबई को पुडुचेरी के खिलाफ जीत के लिए मैच के चौथे दिन चार विकेट की जरूरत थी, जिन्हें उसके गेंदबाजों ने केवल 8.3 ओवर में ही झटक लिए। मुंबई को एक बोनस अंक भी मिला। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय पुडुचेरी का दूसरी पारी में स्कोर 231/6 था। चौथे दिन उसकी दूसरी पारी 53.3 ओवर में 276 रन पर ऑलआउट हो गई।
