Ranji Trophy: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई की टीम ने रणजी ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु को पारी और 70 रन से हरा दिया। तमिलनाडु के हराने के साथ ही मुंबई की टीम ने फाइनल में जगह बना ली और इस टीम की जीत में सबसे बड़ी भूमिका शार्दुल ठाकुर के ऑलराउंड प्रदर्शन की रही जिन्होंने शतकीय पारी खेली और दोनों पारियों को मिलाकर 4 विकेट भी झटके। शार्दुल को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
इस मैच में पहली पारी में तमिलनाडु की टीम ने 146 रन बनाए थे और इसके बाद पहली पारी में मुंबई की टीम ने शार्दुल ठाकुर के शतक साथ ही मुशीर शान और तनुष कोटियान की अर्धशतकीय पारी के दम पर 378 रन बनाए और 232 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में तमिलनाडु की बल्लेबाजी एक बार फिर से अच्छी नहीं रही और यह टीम 162 रन पर ऑलआउट हो गई और मुंबई को पारी व 70 रन से जीत मिली। मुंबई की टीम ने 47वीं बार रणजी के फाइनल में जगह बनाई और यह टीम 41 बार चैंपियन बन चुकी है।
मुंबई की जीत के हीरो रहे शार्दुल ठाकुर
इस मैच में मुंबई की टीम को जीत के हीरो शार्दुल ठाकुर रहे जिन्होंने पहली पारी में बेहद कठिन परिस्थिति में अपनी टीम के लिए शानदार शतकीय पारी खेली और टीम के स्कोर को मजबूत बनाने में बड़ी भूमिका निभाई। पहली पारी में शार्दुल ठाकुर ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाते हुए 104 गेंदों पर 4 छक्के और 13 चौकों की मदद से 109 रन की शानदार पारी खेली तो वहीं पहली पारी में उन्होंने 2 विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में भी उन्होंने 2 विकेट हासिल किए।
पहली पारी में मुंबई के लिए मुशीर खान ने भी अर्धशतक लगाया और 55 रन बनाए जबकि निचले क्रम के बल्लेबाज तनुष कोटियान ने भी जरबदस्त पारी खेलते हुए 126 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से नाबाद 89 रन की पारी खेली। दूसरी पारी में तमिलनाडु की तरफ से बाबा इंद्रजीत ने 70 रन की अच्छी पारी खेली जबकि विजय शंकर ने 24 रन तो प्रदोष पॉल ने 25 रन बनाए। वहीं कप्तान साई किशोर ने दूसरी पारी में 21 रन की पारी खेली। साई किशोर ने इस मैच में अपनी टीम के लिए काफी शानदार गेंदबाजी की थी और पहली पारी में मुंबई के खिलाफ 6 विकेट भी लिए।