Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में एलीट ग्रुप सी के मुकाबले में कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल और इस टीम के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल व निकिन जोस ने गोवा के खिलाफ शतकीय पारी खेली। इन तीनों खिलाड़ियों के शतक के दम पर कर्नाटक ने पहली पारी में गोवा के खिलाफ 9 विकेट पर 498 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी। पहली पारी के आधार पर कर्नाटक को गोवा पर 177 रन की बढ़त मिली और इसके बाद तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक गोवा ने एक विकेट खोकर 93 रन बना लिए और कर्नाटक अब भी इस टीम से 84 रन आगे है।
मयंक अग्रवाल ने लगाया बैक-टू-बैक शतक
मयंक अग्रवाल कर्नाटक की कप्तानी कर रहे हैं और इस मैच में गोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 321 रन बनाए थे। इसके बाद कर्नाटक ने पहली पारी में 498 रन बनाए और इस टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल ने 10 चौकों की मदद से 114 रन की पारी खेली। यह उनका इस सीजन में लगातार दूसरा शतक था और इससे पहले उन्होंने गुजरात के खिलाफ शतक लगाते हुए 109 रन की पारी खेली थी।
मयंक अग्रवाल के अलावा पहली पारी में कर्नाटक के लिए देवदत्त पडीक्कल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और उन्होंने 13 चौकों की मदद से 103 रन बनाए जबकि इस टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज निकिन जोस ने भी 6 चौकों की मदद से 107 रन की शानदार पारी खेली। पहली पारी में गोवा के कप्तान दर्शन मिसाल ने 6 विकेट लिए। वहीं दूसरी पारी में गोवा की तरफ से सुयश प्रभूदेसाई 34 रन बनाकर जबकि के सिद्धार्थ 47 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।