भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का आगाज 5 जनवरी से हो गया। Elite Group A में शुक्रवार को महाराष्ट्र अपने पहले मुकाबले में मणिपुर के खिलाफ खेलने उतरी। सोलापुर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में मणिपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अपने पहले ही मैच के पहले दिन मणिपुर की पहली पारी 137 रन पर सिमट गई। मणिपुर की टीम सिर्फ 54.1 ओवर की बल्लेबाजी कर सकी।
महेंद्र सिंह धोनी ने पूर्व बिजनेस पार्टनर पर किया मुकदमा, लगाया 15 करोड़ के धोखाधड़ी का आरोप
प्रदीप और हितेश के आगे मणिपुर ने टेके घुटने
मणिपुर की ओर से K Priyojit Singh ने सबसे अधिक 45 रन की पारी खेली। हालांकि वह बदकिस्मती से रन आउट हो गए। विकेटकीपर बल्लेबाज Prafullomani Singh ने 70 गेंद में 33 रन की पारी खेली। कप्तान L Keishangbam सिर्फ 4 रन की पारी खेल पाए। मणिपुर की टीम ने महाराष्ट्र के गेंदबाजी आक्रमण के आगे घुटने टेक दिए। महाराष्ट्र की ओर से प्रदीप दाढे और हितेश वालुंज ने मिलकर ही 9 विकेट झटक लिए।
प्रदीप का बॉलिंग फिगर
दाएं हाथ के मीडियम पेसर प्रदीप दाढे ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 13 ओवर में 2.70 की इकॉनोमी से 35 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। रत्नागिरी के प्रदीप दाढे महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में भी अपनी गेंदबाजी की बदौलत सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने सोलापुर के खिलाफ एक मुकाबले में 4 ओवर के अंदर 16 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।
Ranji Trophy में ‘इंजीनियर साहब’ का कोहराम, 15 ओवर में 7 विकेट लेकर पंजाब का किया काम तमाम
हितेश वालुंज की फिरकी का भी दिखा जादू
वहीं दूसरी तरफ पुणे के 30 वर्षीय लेफ्ट आर्म स्पिनर हितेश वालुंज ने भी इस मैच में शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने 20.1 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। IPL में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हितेश भी एमपीएल में अपनी बॉलिंग प्रतिभा का परिचय दे चुके हैं। एमपीएल में उनकी टीम संभाजी किंग है। हितेश एक बेहतरीन स्पिनर के साथ-साथ अच्छे बल्लेबाज भी हैं। हितेश आईपीएल में सीएसके के प्रैक्टिस गेंदबाज रहे हैं।