आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कप्तान हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के चौथे क्वार्टर फाइनल में गत चैंपियन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खिलाफ कलाई में फ्रैक्चर होने के बावजूद बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरकर लाखों लोगों का दिल जीत लिया। मध्य प्रदेश में इंदौर (Indore) के होलकर स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में मंगलवार 31 जनवरी 2023 (क्वार्टर फाइनल मैच के पहले दिन) को आवेश खान (Avesh Khan) की गेंद की चपेट में आने के बाद हनुमा विहारी की कलाई में फ्रैक्चर हो गया था।

हनुमा विहारी ने हालांकि इंजेक्शन लेकर बल्लेबाजी जारी रखी थी, लेकिन 37 गेंद में 16 रन ही बना पाए थे कि रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। हनुमा को स्कैन के लिए ले जाया गया, जिससे उनकी चोट की प्रकृति का पता चला। दूसरे दिन जब टीम का स्कोर 9 विकेट पर 353 रन था तब हनुमा विहारी कलाई में फ्रैक्चर होने के बावजूद फिर बल्लेबाजी के लिए उतरे। हनुमा विहारी ने बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना, लगभग केवल एक हाथ से क्योंकि शॉट लगाते समय अपने चोटिल हाथ को छोड़ दिया।

हनुमा विहारी को इस तरह बल्लेबाजी करते देख लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। हर कोई उनकी इस बहादुरी को सलाम कर रहा है। दिनेश कार्तिक ने भी दृढ़ संकल्प के इस अनुकरणीय स्तर को सलाम किया है। दिनेश कार्तिक ने लिखा, हनुमा विहारी। बाएं हाथ से बल्लेबाजी करना और इससे भी महत्वपूर्ण बात सिर्फ एक हाथ से, ऊपर वाला हाथ। अलग ही स्तर की बहादुरी। कमेंटेटर ने भी हनुमा को जुझारू खिलाड़ी बताया।

नीचे देखें उनकी बाएं हाथ से बल्लेबाजी की वीडियो क्लिप (Watch Video)

रणजी ट्रॉफी के चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश के बीच मैच की बात करें तो दूसरे दिन बुधवार एक फरवरी 2023 को लंच तक आंध्र ने 127 ओवर में 9 विकेट पर 379 रन बना लिए थे। आंध्र की ओर से रिकी भुई (Ricky Bhui) और किरदंत करण शिंदे (Kirdant Karan Shinde) ने शतकीय पारियां खेलीं।