Shreyas Iyer Ruled Out Of 1st Test Against Australia: भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ फरवरी से नागपुर में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। मुंबई के मध्यक्रम के बल्लेबाज को पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद रिहैबिलेशन के लिए श्रेयस अय्यर को बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाने के लिए कहा गया था।
पता चला है कि इंजेक्शन लेने के बावजूद श्रेयस अय्यर की पीठ के निचले हिस्से में दर्द है। यही वजह है कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) ने मध्यक्रम के बल्लेबाज को कम से कम दो सप्ताह का आराम लेने की सलाह दी है। श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
श्रेयस अय्यर 2 फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले नागपुर में भारतीय क्रिकेट टीम के कैंप में भी शामिल नहीं होंगे। श्रेयस अय्यर के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में ही रिहैब करने की संभावना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से जुड़े एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, श्रेयस अय्यर की चोट उम्मीद के मुताबिक ठीक नहीं हुई है। उन्हें फिर से क्रिकेट खेलने में कम से कम दो हफ्ते लगेंगे। वह निश्चित तौर पर पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और दूसरे टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता उनकी फिटनेस रिपोर्ट पर निर्भर करेगी।
बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी है। यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय चयन समिति श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में किसी विकल्प को चुनेगी या घर में पहले टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम के साथ ही आगे बढ़ेगी।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कुछ हफ्ते पहले एक बयान में श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की जानकारी दी थी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने बयान में कहा था, टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 3 मैच की एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। वह आगे के मूल्यांकन और प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाएंगे।
भारतीय टेस्ट टीम के कैंप से जुड़ेंगे रविंद्र जडेजा
इस बीच भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी भी है। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 2 फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाले भारतीय टीम के शिविर में हिस्सा लेंगे। भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ियों को 2 फरवरी की सुबह रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। रविंद्र जडेजा चेन्नई में पिछले सप्ताह मिलनाडु के खिलाफ अपनी घरेलू टीम सौराष्ट्र के लिए खेले थे।
रविंद्र जडेजा ने उस मैच में पहली पारी में 24 ओवर में 48 रन देकर एक और दूसरी पारी में 17.1 ओवर में 53 रन देकर 7 विकेट लिए थे। जडेजा की टीम सौराष्ट्र रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। बाएं हाथ के स्पिनर ने अपना आखिरी टेस्ट पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खेला था।उसके बाद उन्होंने घुटने की सर्जरी कराई थी। इस कारण वह आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में हिस्सा नहीं ले पाए थे।