IND vs AUS Test Series, Usman Khawaja Visa Issue: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का कहना है कि वह मुसीबत में हैं और वीजा मुद्दों के कारण भारत में प्रवेश करने में असमर्थ हैं। बाएं हाथ के अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने बुधवार एक फरवरी 2023 को इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक मीम और कैप्शन के साथ एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में लिखा था, मुझे मेरे भारतीय वीजा की प्रतीक्षा है …। इसके बाद कई हैशटैग हैं, जिनमें #stranded #dontleaveme #standard #anytimenow शामिल हैं।
एक रात पहले एलन बॉर्डर मेडल समारोह में हिस्सा लेने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का पहला समूह मंगलवार 31 जनवरी 2023 को सिडनी से रवाना हुआ। बुधवार को दूसरी फ्लाइट ने उड़ान भरी, लेकिन उस्मान ख्वाजा दोनों में से किसी पर भी नहीं थे। डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ समेत ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथियों ने बुधवार को भारत के लिए अपनी बिजनेस क्लास फ्लाइट से तस्वीरें और वीडियो पोस्ट शेयर किए हैं।
उस्मान ख्वाजा अब भी ऑस्ट्रेलिया में हैं। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) को उम्मीद है कि उस्मान ख्वाजा का वीजा क्लीयर हो जाएगा और वह गुरुवार 2 फरवरी 2023 को भारत के लिए उड़ान भरेंगे। उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को यदि भारतीय वीजा नहीं मिला तो उनका भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना अधूरा रह सकता है। उस्मान ख्वाजा ने अब तक भारतीय सरजमीं पर कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है।
पाकिस्तान के इस्लामाबाद में 18 दिसंबर 1986 को जन्में उस्मान ख्वाजा को 2011 में चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट के लिए भारत की यात्रा करने की कोशिश के दौरान भी वीजा की समस्या का सामना करना पड़ा था। तब वह न्यू साउथ वेल्स ब्ल्यूज (New South Wales Blues) टीम का हिस्सा थे। साल 2022 में एकदिवसीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे से पहले उनका पासपोर्ट रोक दिया गया था।
उस समय ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने कहा था कि इस मुद्दे का उस्मान ख्वाजा के पाकिस्तान में जन्म लेने से कोई लेना-देना नहीं है। उस्मान ख्वाजा ने 2011 में भी उस घटना को लेकर ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लिए बैगी ग्रीन पहनने वाले पहले मुस्लिम और क्वालिफाइड पायलट भी हैं।