भारतीय टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद श्रेयस अय्यर मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी 2024 सीजन में खेलते हुए नजर आए। इस सीजन में दूसरी बार जब वह मुंबई टीम के साथ जुड़े तब सेमीफाइनल में वह तमिलनाडु के खिलाफ अच्छी पारी नहीं खेल पाए तो वहीं विदर्भ के खिलाफ फाइनल की पहली पारी में भी वह रन बनाने में कामयाब नहीं रहे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की, लेकिन शतक से चूक गए थे।

फाइनल मुकाबले में अजिक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई को बड़ी जीत मिली और इस टीम ने विदर्भ को 169 रन से हराकर 42वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया। मुंबई की इस जीत के बाद श्रेयस अय्यर मैदान पर जमकर डांस करते हुए और बेहद खुश नजर आए।

श्रेयस ने जमकर किया डांस

मुंबई टीम की फाइनल में जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें डोल की थाप पर मुंबई के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में श्रेयस अय्यर ब्लू टीशर्ट में नजर आ रहे हैं और वह अपने दाहिने हाथ को जोर-जोर से हिलाकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं साथ ही वह दर्शकों की तरफ देख रहे हैं। वहीं श्रेयस की इस डांस के दौरान उनके कई साथी खिलाड़ी उनके साथ मौजूद नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि बीसीसीआई के वार्षिक सालाना अनुबंध से बाहर होने के बाद श्रेयस अय्यर मुंबई टीम के साथ जुड़ गए और उन्होंने सेमीफाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ सिर्फ 3 रन की पारी खेली। इसके बाद फाइनल की पहली पारी में श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 7 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने अच्छी वापसी की और फिर 111 गेंदों पर 3 छक्के और 10 चौकों की मदद से 95 रन बनाए और सिर्फ 5 रन से अपने शतक से चूक गए। आईपीएल 2024 से शुरू होने से ठीक पहले श्रेयस अय्यर की इस तरह की पारी से उनका आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा। वहीं वह इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक वह एक बार फिर से कमर की इंजरी से परेशान हैं ऐसे में वह आईपीएल के शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं।