Ranji Trophy, 2024-25: हरियाणा के अमन कुमार, अंशुल कम्बोज और जयंत यादव की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के पहले मैच में बिहार की टीम पहली पारी में महज 78 रन पर ऑलाउट हो गई। रोहतक के चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में बिहार ने महज 20.4 ओवर में 34 रन पर ही 8 विकेट गंवा दिये थे। यह तो भला हुआ कि सकीबुल गनी, कप्तान वीर प्रताप सिंह और अनुज राज दोहरे अंक तक पहुंच गए, जिससे बिहार की पहली पारी 28.3 ओवर में 78 रन पर समाप्त हुई। अन्यथा बिहार की टीम की स्थिति और खराब हो सकती थी।

तीन बल्लेबाज ही छू पाये दहाई का आंकड़ा

सकीबुल गनी ने 4 चौके की मदद से 20, वीर प्रताप सिंह ने 13 और अनुज राज ने 3 छक्के और एक चौके की मदद से 20 गेंद में 29 रन बनाये। बिहार के तीन बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाये। हरियाणा की ओर से अमन ने 7 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए। इसमें 4 ओवर मेडन थे। अंशुल कम्बोज ने 9 ओवर में 17, जयंत यादव ने 6 ओवर में 17 और सुमित कुमार ने 5.3 ओवर में 15 रन देकर 2-2 विकेट लिये।

हरियाणा ने भी 32 रन पर गंवाये 4 विकेट

जवाब में हरियाणा की शुरुआत तो ठीक हुई, लेकिन सलामी जोड़ी टूटने के बाद उसने 32 रन के भीतर 4 विकेट गंवा दिये। अंकित कुमार और लक्ष्य सुमन दलाल ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। लक्ष्य 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद उसने 24.2 ओवर तक 83 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिये थे। समाचार लिखे जाने तक हरियामा का स्कोर 25 ओवर में जल्द ही उसने भी खराब हुई। उसने 26 ओवर में 4 विकेट पर 90 रन था।

90 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी बड़ौदा की आधी टीम

रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए में मुंबई के खिलाफ बड़ौदा की भी हालत बहुत अच्छी नहीं। हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या की अगुआई वाली बड़ौदा की आधी टीम महज 90 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी। हालांकि, इसके बाद अपना विकेटकीपर मितेश पटेल और अतीत सेठ ने छठे विकेट के लिए साझेदारी कर टीम के स्कोर 150 के पार पहुंचाया। समाचार लिखे जाने तक बड़ौदा का स्कोर 60 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन था।

आयुष और संजीत ने छत्तीसगढ़ को संभाला

एलीट ग्रुप डी के पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ छत्तीसगढ़ की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, लेकिन आयुष पांडेय के 89 रन की बदौलत समाचार लिखे जाने तक उसने 59 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन बना लिये थे। संजीत देसाई 56 और शशांक सिंह 8 रन बनाकर नाबाद थे। दिल्ली की ओर से आयुष बदोनी ने 2, जबकि सिमरजीत सिंह और हिमांशु चौहान ने 1-1 विकेट लिये।