भारतीय टेस्ट टीम से लगातार बाहर चल रहे बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के लिए रणजी सीजन 2023-24 काफी खराब बीत रहा है। वह इस सीजन का दूसरा मैच खेलने के लिए संजू सैमसन की कप्तानी वाली केरल के खिलाफ खेलने उतरे, लेकिन इस टीम के खिलाफ पहली पारी में वह शून्य पर आउट हो गए। इससे पहले के मुकाबले में भी उनका बल्ला नहीं चला था और उनकी बल्लेबाजी ने टीम को निराश किया था हालांकि उस मुकाबले में मुंबई को जीत मिली थी।
रहाणे ने लगाया गोल्डन डक का डबल
अजिंक्य रहाणे केरल के खिलाफ पहली पारी में एक गेंद का सामना करते हुए बासिल थंपी की गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हो गए। इस मैच से पहले यानी आंध्र प्रदेश के खिलाफ भी वह रन बनाने में सफल नहीं हो पाए थे और गोल्डन डक पर आउट हो गए थे। इस तरह से उन्होंने इस सीजन में लगातार दो मैचों में गोल्डन डक का डबल लगा दिया।
36 साल के रहाणे मुंबई के लिए इस सीजन में कप्तानी कर रहे हैं और वह टीम इंडिया में वापसी को लेकर प्रयासरत हैं, लेकिन इस तरह की पारी खेलकर तो वह शायद ही वापसी कर पाएं। वैसे भारतीय सेलेक्टर्स अब भविष्य की तरफ कदम बढ़ा चुके हैं ऐसे में वह टेस्ट टीम में वापसी कर पाएं, ऐसा मुमकिन नजर नहीं आता।
संजू सैमसन की हुई वापसी
केरल की टीम में एक बार फिर से संजू सैमसन की वापसी मुंबई के खिलाफ मुकाबले में हुआ। इससे पहले संजू सैमसन अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20आई सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें पहले दो मैचों में खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। तीसरे मैच में उन्हें खेलने का अवसर दिया गया, लेकिन वह गोल्डन डक पर आउट हो गए थे। संजू सैमसन भारत की तरफ से टी20आई में गोल्डन डक पर आउट होने वाले ऋषभ पंत के बाद दूसरे विकेटकीपर बने थे।