Ranji Trophy 2022-23: रणजी ट्रॉफी के नए सीजन (2022-23) का आगाज 13 दिसंबर 2022 से होगा। भारत के सबसे प्रतिष्ठित इस घरेलू टूर्नामेंट में इशांत शर्मा (Ishant Sharma) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के पास अपनी उपयोगिता साबित करने का एक आखिरी मौका होगा। वहीं, तिलक वर्मा (Tilak Varma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) जैसे युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कोशिश चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचने की होगी।

खबरें हैं कि भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व उप कप्तान अजिंक्य रहाणे और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपनी आगामी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर सकता है। ऐसे में इन जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स की नजर रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में शानदार प्रदर्शन करने पर होगी।

अजिंक्य रहाणे को करनी होगी नए सिरे से शुरुआत

विराट कोहली (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी में भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे के पास दो सत्र पहले तक घरेलू क्रिकेट के बारे में सोचने का समय नहीं था, लेकिन मुंबई के कप्तान को अब हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को नए सिरे से शुरुआत करनी होगी।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ फरवरी में टेस्ट सीरीज के लिए अपना दावा पेश करने का उनके पास यह आखिरी मौका है। अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा अच्छा प्रदर्शन करके 23 दिसंबर को आईपीएल (Indian Premier League) की मिनी नीलामी (Mini Auction) में भी टीमों का ध्यान खींचना चाहेंगे।

इन शहरों में खेले जाने हैं रणजी ट्रॉफी के मुकाबले

रणजी ट्रॉफी के मुकाबले रोहतक, रांची, मोहाली, जम्मू, अगरतला, नागपुर, पटना, नांदेड़, पोर्वोरिम, पुडेचेरी, दीमापुर, भुवनेश्वर, कोलकाता, विजयनगरम, गुवाहाटी, हैदराबाद, पुणे, जयपुर, बेंगलुरु, इंदौर, अहमदाबाद, आनंद, शिलांग, जमशेदपुर, दिल्ली, वड़ोदरा, देहरादून, कोयंबटूर, मुंबई, राजकोट, तिरुअनंतपुरम, कटक, वलसाड, रायपुर, कानपुर, विशाखापत्तनम, मोहाली, चंडीगढ़, नादौन और जोधपुर में खेले जाने हैं।

टूर्नामेंट में 27 जनवरी तक ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे। 25 से 29 जनवरी के बीच प्लेग ग्रुप का फाइनल होगा, जबकि 31 जनवरी से नॉकआउट मुकाबलों की शुरुआत होगी। रणजी ट्रॉफी 2022-23 का फाइनल 16 से 20 फरवरी के बीच खेला जाना है।

दिल्ली-महाराष्ट्र के मैच में खलेगी ऋतुराज गायकवाड़ और अंकित बावने की कमी

रणजी ट्रॉफी के मुख्य मुकाबलों की बात करें तो दिल्ली का सामना महाराष्ट्र से होगा। हालांकि, इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ और अंकित बावने की कमी खलेगी। ऋतुराज और अंकित दोनों ही चोट के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे।

ऋतुराज गायकवाड़ के चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथी तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी भी चोट के कारण बाहर हैं। दूसरी ओर दिल्ली के पास इशांत शर्मा, सिमरजीत सिंह, नितीश राणा जैसे धुरंधर हैं, जबकि 20 साल के यश ढुल टीम के कप्तान हैं।