जम्मू-कश्मीर के कप्तान पारस डोगरा डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में अंपायरिंग के स्तर से निराश दिखे और उम्मीद जताई कि मैच ऑफिशियल “थोड़ा और चौकस” होंगे। 40 वर्षीय डोगरा के पास 140 प्रथम श्रेणी मैचों का अनुभव है। वह घरेलू क्रिकेट में अपना आखिरी सीजन खेल रहे हैं। उन्होंने दुख जताया कि यह “अब सालों से चल रहा है”। मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच मैच के दूसरे दिन आईसीसी के एलीट पैनल से बाहर किए गए सुंदरम रवि को श्रेयस अय्यर के बल्ले से मोटे किनारे की आवाज सुनाई नहीं दी। उन्होंने छोडकर इसे सभी ने सुना और बाद में रिप्ले में दिखा।
इसके बाद सुंदरम रवि ने मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे को विकेट के पीछे कैच आउट करार दिया। रहाणे को ड्रेसिंग रूम से वापस बुला लिया गया। रवि ने उमर नजीर की गेंद को नो-बॉल करार दिया, लेकिन इस बार उनके फैसले की पुष्टि के लिए कोई रीप्ले नहीं था। दिन का खेल समाप्त होने के बाद पारस डोगरा ने कहा, “क्या कहें। यह सालों से चल रहा है और हम इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते।”
डीआरएस होना एक अच्छा अनुभव होता
पारस डोगरा ने कहा, “अंपायर भी इंसान ही हैं और गलतियां कर सकते हैं, लेकिन अगर वे थोड़ा और सावधान होते, तो यह मजोदार होता। यह खेल का अभिन्न अंग है। इसलिए उन्हें डीआरएस है। यहां डीआरएस होना एक अच्छा अनुभव होता, लेकिन हम इसे नियंत्रित नहीं कर सकते क्योंकि एक साथ 10-15 मैच हो रहे हैं। इसलिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।”
शार्दुल ठाकुर की तारीफ की
दूसरी पारी में 7 विकेट पर 101 रन से संघर्ष कर रही मुंबई ने शार्दुल ठाकुर (नाबाद 113) के नाबाद शतक की मदद से दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी बढ़त 188 रन तक पहुंचा दी। जम्मू-कश्मीर के कप्तान ने ठाकुर की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा, “शार्दुल ने वाकई बहुत अच्छा खेला। गेंद हिलना बंद हो गई, इसलिए इसका असर हुआ। तभी हमने कुछ अलग करने की कोशिश की और बाउंसर आजमाए, जो कारगर नहीं रहे। यह घरेलू क्रिकेट में सबसे बेहतरीन पारियों में से एक थी, जो मैंने देखी है।”
कितने का टारगेट चाहते हैं पारस डोगरा
पारस डोगरा का मानना है कि अगर लक्ष्य 250 रन के अंदर रहता है तो मैच उनके हाथ में होगा। उन्होंने कहा, “आपको धैर्य रखना होगा। विकेट अभी भी अच्छा खेल रहा है, वे 188 रन आगे हैं। हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और मुझे उम्मीद है। हमने पिछली पारी में 200 रन बनाए थे और विकेट बेहतर हो रहा है, इसलिए उम्मीद है। ” शार्दुल ठाकुर की शानदार पारी को लेकर खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
