भारत के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2025 का बुधवार 15 अक्टूबर से आगाज हो गया है। इस टूर्नामेंट के पहले दिन कई मुकाबले हुए लेकिन सबसे बड़ा चर्चा का विषय रहा महाराष्ट्र और केरल के बीच खेला जा रहा मैच। इस मैच में अंकित बावने की कप्तानी वाली महाराष्ट्र की टीम पहले खेलने उतरी। लेकिन शुरुआत ऐसी थी जिसे कोई भी टीम कभी याद नहीं करना पाएगी। शुरू के चार खिलाड़ी खाता ही नहीं खोल पाए और टीम का स्कोर था 0 रन पर तीन विकेट। इसके बाद 18 रन पर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई थी।

इसके बाद किसी ने इस टीम से ज्यादा उम्मीद नहीं की होगी। ज्यादा से ज्यादा लोगों ने सोचा होगा कि ऐसी पोजीशन से टीम 100 रन तक ही पहुंची होगी। लेकिन दिन के अंत तक टीम ऑलआउट नहीं हुई और पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्कोर था 7 विकेट पर 179 रन। टीम की डूबती नैया को पार लगाया रुतुराज गायकवाड़ और 20 साल से भारतीय फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे जलज सक्सेना ने। दोनों ने छठे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की।

जलज सक्सेना का बेहतरीन फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड

जलज सक्सेना की बात करें तो वह 2005 से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं। उनके नाम अभी तक 484 विकेट और 7000 से ऊपर रन दर्ज हैं। मगर इस खिलाड़ी को कभी टीम इंडिया में मौका नहीं मिला। लेकिन एक बार फिर इस खिलाड़ी ने अपनी टीम को जिस तरह रुतुराज गायकवाड़ के साथ मुश्किल से निकाला, उससे उनकी प्रतिभा नजर आई। इस पारी में 18 रन पर आधी टीम के आउट होने के बाद सूझबूझ से रुतुराज और जलज ने पारी को आगे बढ़ाया।

जलज सक्सेना एक रन से अपना अर्धशतक बनाने से जरूर चूके मगर उन्होंने 106 गेंदों पर 49 रनों की बेहद उपयोगी पारी खेली। उनका साथ दिया चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने, जिन्होंने 151 गेंदों पर 91 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक दोनों आउट हो चुके थे। मगर अपनी टीम को बेहद बुरी स्थिति से बाहर निकालकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा गए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक महाराष्ट्र के लिए विक्की ओस्टवाल 10 और रामकृष्ण घोष 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। टीम के तीन विकेट अभी भी बाकी हैं।

जलज सक्सेना दिग्गजों की लिस्ट का हिस्सा

जलज सक्सेना फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7000 प्लस रन और 400 प्लस विकेट लेने वाले सिर्फ चौथे ही भारतीय खिलाड़ी हैं। उनके अलावा इस लिस्ट में जो तीन दिग्गज हैं तीनों टीम इंडिया के बड़े नाम वाले क्रिकेटर्स हैं। मगर दुर्भाग्यवश जलज को कभी टीम इंडिया में मौका ही नहीं मिल पाया। लेकिन वह 38 साल की उम्र तक भी हिम्मत नहीं हारे और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डटे रहे। देखते हैं पूरी लिस्ट:-

  • कपिल देव- 11356 रन और 832 विकेट (275 मैच)
  • मदन लाल- 10204 रन और 625 विकेट (232 मैच)
  • रविंद्र जडेजा- 8143 रन और 569 विकेट (144 मैच)
  • जलज सक्सेना- 7081 रन और 484 विकेट* (151 मैच)
  • (नोट: जलज ने भारत के लिए एक भी टेस्ट नहीं खेला बाकी तीनों खिलाड़ी भारत के लिए भी खेल चुके हैं।)

पृथ्वी शॉ ने किया निराश

पिछले सीजन मुंबई के लिए रणजी खेलने वाले पृथ्वी शॉ हाल ही में महाराष्ट्र की टीम के साथ जुड़े थे। वॉर्म अप मैच में उन्होंने 181 रन की पारी भी खेली थी। मगर इस मेन मैच में वह खास कमाल नहीं कर पाए। पारी की चौथी गेंद पर ही वह बिना खाता खोले निधीश का शिकार बने। इसके बाद अर्शिन कुलकर्णी, सिद्धेश वीर पहली-पहली गेंद पर ही आउट हो गए। वहीं कप्तान अंकित बावने का भी खाता नहीं खुला। लिहाजा टीम ने अपने टॉप 5 में से चार खिलाड़ियों के विकेट शून्य पर ही गंवा दिए।