Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी सीजन 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला विदर्भ और मध्य प्रदेश के बीच खेला जा रहा है तो वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच मुंबई और तमिलनाडु में खेला जा रहा है। पहले सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश ने विदर्भ को पहली पारी में पूरी तरह से बेबस कर दिया और यह टीम 170 रन पर ऑलआउट हो गई तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई के सामने तमिलनाडु की बल्लेबाजी पहली पारी में पूरी तरह से फ्लॉप रही और यह टीम 146 रन के स्कोर पर ही सिमट गई।
मुंबई की घातक गेंदबाजी
मुंबई के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में तमिलनाडु ने टॉस जीता और फिर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला तमिलनाडु के हक में नहीं रहा और इस टीम के बल्लेबाज मुंबई की घातक गेंदबाजी के सामने सरेंडर नजर आए। तमिलनाडु की तरफ से शीर्ष स्कोरर विजय शंकर रहे और उन्होंने 44 रन बनाया जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 43 रन की पारी खेली। पहली पारी में साई किशोर ने सिर्फ एक रन की पारी खेली तो वहीं मुंबई की तरफ से पहली पारी में तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि शार्दुल ठाकुर, मुशीर खान और तनुष कोटियान को 2-2 सफलता मिली तो वहीं मोहित अवस्थी को एक विकेट मिला।
आवेश खान ने लिए 4 विकेट
इस सीजन के पहले सेमीफाइनल मैच में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन यह टीम सिर्फ 170 रन ही बना पाई। विदर्भ के लिए करुण नायर ने 63 रन की अच्छी पारी खेली जबकि अथर्व तायडे ने टीम के लिए 39 रन का योगदान दिया तो वहीं ध्रुव शौरी ने इस अहम मैच में 13 रन की पारी खेली। मध्यप्रदेश की तरफ से आवेश खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 विकेट झटके जबकि कुलवंत खजरोलिया और वेंकटेश अय्यर ने 2-2 सफलता अर्जित की।