रणजी ट्रॉफी सीजन 2024 का समापन मुंबई और विदर्भ के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले साथ हो गया। इस मैच में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई को 169 रन से जीत मिली और इस टीम ने रिकॉर्ड 42वीं बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया।
इस सीजन में खिताब बेशक मुंबई ने जीता, लेकिन बल्लेबाजी में जलवा आंध्र प्रदेश के खिलाड़ी रिकी भुई का रहा जिन्होंने इस सीजन में 900 से ज्यादा रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर रहे। वहीं केरल के बल्लेबाज सचिन बेबी ने भी खूब रन बनाए और वह दूसरे स्थान पर रहे जबकि टीम इंडिया से बाहर चल रहे सौराष्ट्र के बल्लेबाज तीसरे नंबर पर रहे।
रिकी भुई ने बनाए 902 रन
रणजी ट्रॉफी 2024 का सीजन पूरी तरह से रिकी भुई के नाम रहा और उन्होंने बल्लेबाजी में जमकर अपना जौहर दिखाया। उन्होंने इस सीजन में खेले 8 मैचों की 13 पारियों में 75.16 की औसत के साथ 902 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 3 अर्धशतक भी ठोके। इस सीजन में रिकी भुई का बेस्ट स्कोर 175 रन रहा और उनके बल्ले से 97 चौके और 14 छक्के निकले। इस सीजन में रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर केरल के बल्लेबाज सचिन बेबी रहे जिन्होंने 7 मैचों की 12 पारियों में 830 रन बना डाले। सचिन ने इस सीजन में 4 शतक और 4 अर्धशतक लगाए जबकि बेस्ट स्कोर 131 रन रहा तो वहीं उनका औसत 83.00 का रहा।
इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टीम इंडिया की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा रहे और उन्होंने इस सीजन में 8 मैच खेले। इन मैचों की 13 पारियों में पुजारा के बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक निकले जबकि एक बार वह शून्य पर भी आउट हुए। पुजारा ने इस मैचों में 69.08 की औसत के साथ 829 रन बनाए और 95 चौके और 2 छक्के लगाए। पुजारा का इस सीजन में बेस्ट स्कोर नाबाद 243 रन रहा जबकि रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर एन जगदीशन रहे जिन्होंने 9 मैचों में 816 रन बनाए।
नोट- इसमें प्लेट ग्रुप के मुकाबलों के रिकॉर्ड शामिल नहीं हैं।