भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के बाद 15 वर्षीय प्रशंसक की ओर से एक भावुक पत्र मिला। प्रशंसक ने खुद को यथार्थ छाबड़िया बताया और दावा किया कि रोहित की वजह से ही वह क्रिकेट का खेल देखता है। रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए वापसी करते हुए अच्छा समय नहीं बिताया। वह पहली पारी में सिर्फ 3 रन और दूसरी पारी में 28 रन ही बना पाये।

हालांकि, भारतीय कप्तान की एक झलक पाने की दीवानगी अपने चरम पर थी। रणजी ट्रॉफी में मुंबई बनाम जम्मू-कश्मीर मैच के दौरान एक प्रशंसक सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर रोहित से मिलने के लिए पहुंच गया था। अब भारतीय कप्तान को अब 15 साल के यथार्थ छाबड़िया की ओर से संदेश मिला है। यथार्थ ने भारतीय कप्तान को अब तक का सबसे महान बल्लेबाज बताया।

युवा फैन को भरोसा- चैंपियंस ट्रॉफी में दिखेगा रोहित का तूफान

युवा प्रशंसक का कहना है कि वह देख सकते हैं कि रोहित सही रास्ते पर हैं और आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान विपक्षी टीमों के गेंदबाजी क्रम को ध्वस्त कर देंगे। यथार्थ छाबड़िया ने रोहित शर्मा के नेतृत्व की भी सराहना की और उनसे कभी संन्यास न लेने का आग्रह किया। उन्होंने अपने नोट के अंत में कहा कि भारतीय कप्तान जल्द ही अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट आएंगे। यथार्थ छाबड़िया का यह पत्र @tean45ro की ओर से इंस्टाग्राम पर वीडियो स्टोरी शेयर की गई।

T20 मैच में हुई अजीब घटना, थर्ड अंपायर ने दिया आउट, फिर कोच को आया गुस्सा और बल्लेबाजी करने पहुंच गया खिलाड़ी; देखें Video

इसमें लिखा गया, ‘मेरे आदर्श, मेरे पसंदीदा खिलाड़ी और अब तक के सबसे महान बल्लेबाज। मुझे पता है कि मैं यह कहते हुए लाखों अन्य लोगों का प्रतिनिधित्व करूंगा कि आप ही वह कारण हैं जिसके कारण मैं इस खूबसूरत खेल को देखता हूं। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं ऐसे युग में पैदा हुआ हूं जिसे आपकी शानदार बल्लेबाजी देखने का सौभाग्य मिला है।’

पत्र में लिखा- फॉर्म अस्थायी है, क्लास स्थायी

यथार्थ ने लिखा, ‘फॉर्म अस्थायी है, क्लास स्थायी है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने हाल ही में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है, लेकिन मैं देख सकता हूं कि आप सही रास्ते पर हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में आप विपक्षी टीमों को तहस-नहस कर देंगे। कल आपके 3 छक्के कमाल के थे। मुझे गणित की कक्षा में बैठकर मैच देखना पड़ा।’

कृपया कभी रिटायर नहीं होना: यथार्थ

उन्होंने लिखा, ‘नफरत करने वाले नफरत करेंगे, लेकिन आपकी लीडरशिप बेहतरीन है। आप मैदान पर सबसे बेहतरीन किरदार हैं और आपने हर एक फॉर्मेट में खिलाड़ी और कप्तान दोनों के तौर पर सफलता हासिल की है। मैंने हमेशा से आपका अनुसरण किया है और हर मैच सिर्फ आपके लिए देखा है। कृपया कभी संन्यास नहीं ले, मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि अगर मैं आपको पारी की शुरुआत करते हुए नहीं देखूंगा तो मैं टीवी चालू करके कैसा महसूस करूंगा।’

Rohit Sharma, Rohit Sharma ranji trophy return, rohit ranji trophy return, india vs england
रोहित शर्मा को 15 साल के प्रशंसक से विशेष संदेश मिला। (सोर्स-स्क्रीनग्रैब, tean45ro)

यथार्थ के पत्र में लिखा था, ‘मैं 15 साल का एक अच्छा बोलने वाला और जोशीला लड़का हूं। मेरा सपना एक स्पोर्ट्स एनालिस्ट बनना है और मैंने राजस्थान रॉयल्स के साथ मिलकर इंटर्नशिप भी पूरी की है। अगर आप किसी भी तरह से मेरी मदद कर सकते हैं, तो कृपया मुझे बताएं। मैं आपसे प्यार करता हूं रोहित और मुझे पता है कि आप बहुत जल्द अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमताओं के साथ लौटेंगे।’