टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया को पाकिस्तान ने 10 विकेट से हरा दिया था। कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के अलावा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को आउट किया था। रोहित को उन्होंने गोल्डन डक पर आउट किया था। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमिज राजा ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने दुबई में पिछले साल के टी 20 विश्व कप से पहले बाबर आजम के साथ रोहित शर्मा के विकेट लेने की योजना बनाई थी।

बीबीसी पोडकॉस्ट पर रमीज राजा ने कहा, “विश्व कप के लिए रवाना होने से पहले बाबर आजम मुख्य चयनकर्ता के साथ यहां थे और मैंने उनसे पूछा कि भारत के खिलाफ आपकी क्या योजना है। मैं आपको बता सकता हूं कि रोहित शर्मा को कैसे आउट किया जाए और बाबर ने इसमें दिलचस्पी दिखाई। “

रमीज ने आगे बताया, ” मैंने कहा कि शाहीन अफरीदी को 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कराओ। शॉर्ट लेग पर एक खिलाड़ी को लगाओ। 100 मील प्रति घंटे की इनस्विंग यॉर्कर फेंकें और सिंगल न दें। उन्हें स्ट्राइक पर रखें। आप उन्हें आउट कर देंगे।” रोहित शर्मा एलबीडब्ल्यू करार दिए गए थे। गेंद मिडिल स्टंप पर लग रही थी। वह गोल्डन डक पर आउट हुए थे।

जाल में फंस गए थे रोहित शर्मा

इस मैच में पाकिस्तान ने आईसीसी विश्व कप में भारत के खिलाफ पहली बार जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया था। एक बार फिर दोनों का आमना-सामना होना है। ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के दौरान दोनों टीमें एक ही ग्रुप में हैं। 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दोनों का आमना-सामना होगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच एशिया कप में दो मैच हुए थे। ग्रुप मैच में टीम इंडिया को जीत मिली थी। सुपर-4 में पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी।