दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ जीत के साथ हार के क्रम को तोड़ने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम गुरुवार को आइपीएल क्रिकेट मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के साथ प्लेऑफ में जगह लगभग सुनिश्चित करने के इरादे से उतरेगी। रॉयल्स ने लगातार पांच मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद उसने लगातार तीन मैच गंवाए और उसके दो मैच बारिश की भेंट चढ़े। टीम ने इसके बाद रविवार को दिल्ली को हराकर जीत की राह पर वापसी की।

दूसरी तरफ सनराइजर्स का प्रदर्शन अब तक उतार चढ़ाव भरा रहा है और उसके पास इस टीम के खिलाफ 16 अप्रैल को विशाखापट्टनम में मिली छह विकेट की हार का बदला चुकता करने का मौका होगा। सनराइजर्स के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है और उसे एकजुट होकर खेलना होगा। टीम ने शनिवार को शीर्ष पर चल रहे चेन्नई सुपरकिंग्स को 22 रन से हराया था लेकिन इसके बाद उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा।

सनराइजर्स की टीम काफी हद तक अपने सलामी बल्लेबाजों कप्तान डेविड वॉर्नर और शिखर धवन पर निर्भर है और जब ये टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में विफल रहते है तो टीम का बाकी बल्लेबाज क्रम भी ध्वस्त हो जाता है।

डेल स्टेन, ट्रेंट बोल्ट, भुवनेश्वर कुमार और प्रवीण कुमार की मौजूदगी में टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है लेकिन स्पिन विभाग कमजोर है। लेग स्पिनर कर्ण शर्मा की मदद के लिए टीम में बाएं हाथ के स्पिनर बिपुल शर्मा को शामिल किया गया है।

दूसरी तरफ रॉयल्स के पास टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे, कप्तान वाटसन और स्टीवन स्मिथ जैसे बल्लेबाज हैं। संजू सैमसन और करुण नायर ने पिछले मैचों में प्रभावी प्रदर्शन किया है जिससे शीर्ष तीन बल्लेबाजों के ऊपर से बोझ कम हुआ है। गेंदबाजी की बात करें तो रॉयल्स के पास टिम साउदी, धवल कुलकर्णी और वॉटसन जैसे खिलाड़ी हैं जो विरोधी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।