राजस्थान रॉयल्स नौ मैच में 2 जीत और 7 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में नीचे से दूसरे नंबर पर है। ऐसे में उसकी स्थिति काफी नाजूक हो गई है। वहीं, राजस्थान के इस प्रदर्शन पर गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि टीम नाजूक दौर से गुजर रही है और उसके लिए आगे का रास्ता काफी मुश्किल रहने वाला है।
अभी भी बहुत कुछ दांव पर: शेन बॉन्ड
शेन बॉन्ड ने कहा कि पॉइंट्स टेबल के हिसाब से हम इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। हालांकि, गेंदबाजी कोच ने आश्वासन दिया कि टीम और खिलाड़ियों के लिए अभी भी बहुत कुछ दांव पर लगा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राजस्थान का अभी 5 लीग मैच बचा हुआ है और टीम हर एक मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखेगी। उन्होंने आगे कहा कि इसकी शुरुआत सोमवार से गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबले से होगी।
राजस्थान की कई करीबी मैचों में हुई है हार- बॉन्ड
उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान के लिए यह सीजन काफी निराशाजनक रहा है, लेकिन एक टीम के रूप में हम जीतना चाहते हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि हम हर दिन सही रवैये और ऊर्जा के साथ विपक्षी टीम के खिलाफ मैदान में उतरेंगे और जीत के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि हमने कई करीबी मैच हारे हैं। हालांकि, हम उतना अच्छा नहीं कर पाए।
अपने घर में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी राजस्थान
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) अपने घर में गुजरात टाइटंस (GT) से भिड़ेगी। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। मालूम हो कि गुजरात टाइटंस 8 मैच में 6 जीत और 2 हार के साथ आईपीएल 2025 की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। उसने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रन से हराया था। वहीं, राजस्थान रॉयल्स नौ मैच में 2 जीत और 7 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है।