भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को सबसे शांत खिलाड़ी माना जाता है। उन्हें गुस्सा करते हुए कम ही मौकों पर देखा गया है। अपने दौर में वो भारत के लिए टेस्ट और वनडे में लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल थे। शुक्रवार (8 अप्रैल) को कुछ ऐसा हुआ कि टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने उनको लेकर ट्वीट कर दिया। इसके बाद राहुल द्रविड़ ट्विटर पर ट्रेंड होने लगे।
द्रविड़ को गुस्सा दिलाने के लिए दुनिया भर के विपक्षियों ने कोशिश की। उन्हें स्लेज करने का प्रयास किया, लेकिन धैर्यवान द्रविड़ दीवार की तरह क्रीज पर टिके रहते थे। द्रविड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो गुस्सा करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, यह एक विज्ञापन है। इसमें राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान सड़क पर जाम के कारण गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। वे दूसरों पर चिल्लाते हुए भी नजर आए। कोहली ने उनका वीडियो शेयर करते हुए लिखा- राहुल भाई का यह अवतार कभी नहीं देखा था।
Never seen this side of Rahul bhai pic.twitter.com/4W93p0Gk7m
— Virat Kohli (@imVkohli) April 9, 2021
Rahul sir calling someone back before double century. pic.twitter.com/7POAeIhNFg
— Silly Point (@FarziCricketer) April 9, 2021
विराट कोहली के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक फैन ने राहुल पर तंज भी कसा। दरअसल, द्रविड़ जब कप्तान थे तो उन्होंने सचिन तेंदुलकर को दोहरे शतक से पहले 194 रन पर वापस बुला लिया था। उसी वाकये को ध्यान में रखते हुए उसने लिखा- राहुल सर ने दोहरे शतक से पहले किसी को वापस बुलाते हुए। वहीं, एक अन्य फैन ने विराट को मैच की याद दिलाई। दरअसल, उन्हें आईपीएल के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है। उसने लिखा- भाई 7 बजे तक फ्री हो जाना आज मैच है।
भाई 7 बजे तक फ्री हो जाना आज मैच है
— Anubhav (@anubhav_bosss) April 9, 2021
विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने के लिए इस बार मेहनत करेगी। 13 सीजन में अब तक तीन बार फाइनल हारने वाली टीम पिछली बार एलिमिनेटर में बाहर हो गई थी। कोहली की कप्तानी में 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार गई थी। आरसीबी 9 अप्रैल को होने वाले उद्घाटन मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी।