वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने लगातार 10 मैच जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन आखिरी मुकाबले में बाजी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मार ली और टीम इंडिया को उप-विजेता रहते हुए संतोष करना पड़ा। इस फाइनल मुकाबले में मिली हार की वजह के बारे में कई क्रिकेट एक्सपर्ट ने बताया, लेकिन टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पहली बार बताया कि टीम इंडिया को आखिरकार फाइनल मुकाबले में क्यों हार मिली। उन्होंने इस हार के लिए भारतीय टीम को नहीं बल्कि पिच को दोषी ठहराया हालांकि उन्होंने यह जरूर माना कि पिच को पहचानने में भारतीय टीम प्रबंधन से गलती जरूर हुई।

द्रविड़ ने फाइनल में हार के लिए पिच को ठहराया जिम्मेदार

राहुल द्रविड़ ने एचटी से बात करते हुए बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार की सबसे बड़ी वजह पिच थी। राहुल द्रविड़ ने इसके लिए कठित तौर पर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पिच से हमें उतना टर्न नहीं मिला जितनी भारतीय टीम प्रबंधन को उम्मीद थी और इसकी वजह से ही भारतीय टीम अपने स्कोर को डिफेंड करने में कामयाब नहीं रही। आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर टीम इंडिया को टर्न मिलने की उम्मीद थी, लेकिन दूसरी पारी में ऐसा नहीं हो सका। हालांकि इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा बड़ा स्कोर भी नहीं बनाया था।

आपको बता दें कि फाइनल मुकाबला अहमदाबाद स्टेडियम की पुरानी पिच पर खेला गया था जिस पिच पर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था। आमतौर पर किसी टूर्नामेंट का नॉकआउट मुकाबला नए पिच पर खेला जाता है और उस तरह की पिच पर ऐसे मुकाबले करवाने से परहेज किया जाता है जिसका व्यवहार अप्रत्याशित रहा हो। जिस पिच पर भारत ने कंगारू टीम के खिलाफ फाइनल मैच खेला था वह वही पिच थी जहां भारतीय गेंदबाज पाकिस्तान पर हावी रहे थे। स्पिनरों को इस पिच पर सहायता मिले इसके लिए पिच पर कम पानी डाला गया था, लेकिन यह फैसला भारत के लिए उल्टा पड़ गया क्योंकि यह पिच फाइनल मैच के दौरान उम्मीद के मुताबिक व्यवहार नहीं कर रही थी।