भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ इन दिनों टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं जहां इस टीम को तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है और उसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। हेड कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद खत्म हो गया था, लेकिन उन्हें इस पद पर बरकरार रखा गया। अब उनके कोच पद को लेकर जय शाह ने बड़ा बयान दिया है और साफ तौर पर कहा कि उनके कार्यकाल पर फैसला साउथ अफ्रीका दौरे से जब टीम इंडिया वापस आएगी तब लिया जाएगा।

कितने दिनों का होगा राहुल द्रविड़ का कार्यकाल

बीसीसीआई सचिन जय शाह ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ के कार्यकाल की अवधि का फैसला भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका से लौटने के बाद किया जाएगा। आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद कुछ खबरें सामने आई थी जिसके मुताबिक राहुल द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप 2023 तक भारतीय टीम के हेड कोच बने रहेंगे। वहीं राहुल द्रविड़ ने कुछ दिनों पहले मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने अभी तक कोई अनुबंध साइन नहीं किया है। अब जय शाह के बयान ने इस मामले में नया मोड़ दे दिया है जिसके बाद यह पता नहीं चल पा रहा है कि वह आगे कब तक इस पद पर बने रहेंगे।

वैसे जय शाह ने जो बयान दिया है उसके बाद सबकी नजर इस बात पर बनी रहेगी कि साउथ अफ्रीका से टीम जब वापस आएगी तब फैसला किया जाएगा कि वह कितने और दिनों तक इस टीम के हेड कोच बने रहेंगे या फिर उनकी जगह कोई और भारतीय टीम का हेड कोच बनेगा। राहुल द्रविड़ की देखरेख में भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया था और टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन फाइनल में इस टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी। इस हार को लेकर राहुल द्रविड़ ने कहा कि टीम मैनेजमेंट पिच को भांपने में सफल नहीं हो पाई और इसकी वजह से हमें फाइनल मैच में हार मिली।